Sovereign Gold Bonds 2022 : देश में अब अगले सप्‍ताह धनतेरस की शुरुआत के साथ 5 दिन लंबे त्‍योहार का आगाज होने वाला है. इस सप्ताह में दिवाली और भाई दूज जैसे त्‍योहार शामिल हैं. इन त्‍योहारों पर लोगों का खर्च अक्‍सर बढ़ जाता है. अगर आप इस साल दिवाली पर खर्च करने के लिए पर्सनल लोन लेना चाहते है तो उससे बेहतर विकल्‍प हम आपको बताने जा रहे है.


क्या है सॉवरेन गोल्‍ड बॉन्‍ड 
आपको बता दें कि गोल्‍ड लोन के बारे में तो सभी जानते हैं, लेकिन क्‍या आपको पता है कि सॉवरेन गोल्‍ड बॉन्‍ड (Sovereign Gold Bonds) के एवज में भी बैंक व वित्‍तीय संस्‍थान लोन दे देते हैं. इस विकल्‍प के जरिये कर्ज लेना न सिर्फ पर्सनल लोन के मुकाबले सस्‍ता पड़ता है, बल्कि बैंक आपको आसानी से कर्ज मुहैया भी करा देते हैं.


कैसे मिलता है एसजीबी (SGB) पर लोन
जिस भी निवेशक ने सरकार की ओर से जारी सॉवरेन गोल्‍ड बॉन्‍ड को खरीदा है, वह संबंधित बैंक या एनबीएफसी (NBFC) में इसके बदले लोन के लिए अप्‍लाई कर सकता है. एसजीबी पर लोन पाने के लिए जरूरी है कि निवेशक के पास डिमैट अकाउंट हो. बॉन्‍ड खरीदने वाला 21 साल से अधिक उम्र का कोई भी नागरिक इसके एवज में लोन प्राप्‍त कर सकता है. सॉवरेन गोल्‍ड बॉन्‍ड एक तरह से फिजिकल सोने का ही रूप होता है, जिसकी कीमत सरकार पहले ही तय कर देती है.


इतना मिलेगा लोन
निजी और सरकारी क्षेत्र के बैंक सॉवरेन गोल्‍ड बॉन्‍ड के बदले अलग-अलग लोन राशि की पेशकश करते हैं. सबसे बड़ा सरकारी बैंक एसबीआई जहां न्‍यूनतम 20 हजार रुपये और अधिकतम 20 लाख रुपये का लोन एसजीबी पर देता है, वहीं यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) न्‍यूनतम 50 हजार और अधिकतम 25 लाख रुपये का कर्ज देता है. एक्सिस बैंक जहां 25 हजार से लेकर 25 लाख तक का लोन देता है, वहीं एचडीएफसी बैंक 10 हजार तक का लोन भी एसबीजी के बदले मुहैया कराता है.


बैंक इतना लेंगे ब्‍याज 
सॉवरेन गोल्‍ड बॉन्‍ड में कर्ज देने वाले बैंकों की ब्‍याज दरें भी अलग-अलग होती हैं. वैसे तो यह एक तरह का कोलैटरल लोन है, जिस पर बैंकों का जोखिम काफी कम होता है. इस तरह के लोन की ब्‍याज दर पर्सनल लोन के मुकाबले कम रहती है. एसबीआई (SBI) जहां एसजीबी पर 9.70 फीसदी का शुरुआत ब्‍याज लेता है, वहीं यूनियन बैंक की शुरुआत 10 फीसदी के आसपास होती है. केनरा बैंक सबसे कम 8 फीसदी की शुरुआत दर से ब्‍याज वसूलता है. इसके अलावा बैंक इस लोन पर प्रोसेसिंग शुल्‍क भी लेते हैं, जबकि लोन की अवधि अविधकतम दो या तीन साल की रहती है.


ये है बैंक का गणित
बैंक एसजीबी पर लोन तो आसानी से दे देते हैं, लेकिन बॉन्‍ड की कीमत पर मार्जिन लेकर चलते हैं. जैसे एसबीआई सॉवरेन गोल्‍ड बॉन्‍ड की बाजार कीमत का 40 फीसदी तक मार्जिन रखता है. अगर आपका बॉन्‍ड 1 लाख रुपये का है तो 40 फीसदी मार्जिन बैंक रखेंगे और आपको 60 हजार रुपये का लोन ही देंगे. यूनियन बैंक की मार्जिन 30 से 40 फीसदी है. यानी यहां आपको 1 लाख के एसबीजी पर 60 से 70 हजार रुपये का लोन मिल जाएगा. अलग-अलग बैंकों की मार्जिन दर भी अलग रहती है.


 


ये भी पढ़ें-


Gold Price Weekly: धनतेरस से पहले सोने-चांदी की चमक में आई कमी! यहां पढ़े पूरे हफ्ते के सर्राफा मार्केट का भाव