Loan Costly: HDFC बैंक ने ग्राहकों को दिया झटका, MCLR में किया इजाफा- जानें कितने महंगे हो गए आपके लोन
HDFC Bank Hiked MCLR: प्राइवेट सेक्टर के इस दिग्गज बैंक ने अपने एमसीएलआर में इजाफा किया है. यह बढ़ा हुआ रेट 7 फरवरी से प्रभावी हो चुका है और आपका लोन महंगा हो चुका है.
HDFC Bank Home Loan Interest Rate: प्राइवेट सेक्टर के बैंक HDFC ने आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति की बैठक के फैसले से पहले ही अपने मार्जिंनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट (MCLR) में इजाफा कर दिया है. बैंक की बढ़ी हुई ये दरें 7 फरवरी 2023 से प्रभावी हो गई हैं. बैंक की वेबसाइट पर एमसीएलआर रेट को अपडेट कर दिया गया है.
कितना बढ़ गया एमसीएलआर
HDFC बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, बैंक ने MCLR में 10 बेसिस प्वाइंट (bps) की बढ़ोतरी कर दी है. अब ओवरनाइट के लिए एमसीएलआर रेट 8.60 फीसदी हो चुका है. एक महीने के लिए MCLR 8.60 प्रतिशत, तीन महीने के लिए 8.65 प्रतिशत, छह महीने के लिए एमसीएलआर 8.75 प्रतिशत हो चुका है.
एक से तीन साल के लिए MCLR
एक साल के लिए एमसीएलआर 8.90 प्रतिशत कर दिया गया है, जो पहले 8.85 प्रतिशत था. वहीं दो साल के लिए एमसीएलआर 9 फीसदी और तीन साल के लिए 9.10 फीसदी एमसीएलआर है.
क्या होता है एमसीएलआर
मार्जिंनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लेंडिंग रेट या MCLR वह न्यूनतम ब्याज दर होता है, जिसपर फाइनेंशियल इंस्टीट्यूट किसी को लोन देते हैं. इससे कम ब्याज पर कोई भी बैंक किसी को भी लोन नहीं दे सकता है. यह रेट केंद्रीय बैंक की ओर से लागू की गई है.
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की क्रेडिट पॉलिसी आज
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की मौद्रिक नीति समिति की बैठक के बाद आज आरबीआई गर्वनर शक्तिकांत दास बैठक में लिए गए फैसले के बारे में जानकारी देंगे. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि आरबीआई रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट का इजाफा कर सकता है. अगर ऐसा हुई तो बैंकों के होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन आदि सभी महंगे हो जाएंगे. ज्यादातर वित्तीय एक्सपर्ट्स का मानना है कि आज आरबीआई रेपो रेट में 0.25 फीसदी का इजाफा कर सकता है और आपके लोन की ईएमआई महंगी होगी.
यह भी पढ़ें
RBI Repo Rate: आरबीआई बढ़ाएगा दरें या देगा राहत, जानें आज आपकी EMI को लेकर क्या फैसला हो सकता है