Loan Costly: इन बड़े सरकारी बैंकों ने अपने लोन की ब्याज दरों में किया इजाफा, ग्राहकों पर बढ़ेगा EMI का बोझ
Loan Costly: रिजर्व बैंक ने हाल ही में एक बार फिर अपने रेपो रेट में इजाफा किया है. इस बढ़त के बाद अब कई बैंको ने अपने MCLR और RLLR में बढ़ोतरी की है. आइए जानते हैं इन बैंकों के बारे में.
![Loan Costly: इन बड़े सरकारी बैंकों ने अपने लोन की ब्याज दरों में किया इजाफा, ग्राहकों पर बढ़ेगा EMI का बोझ Loan Costly PNB Hikes RLLR and Indian Bank Hikes MCLR know when new rates are applicable know details Loan Costly: इन बड़े सरकारी बैंकों ने अपने लोन की ब्याज दरों में किया इजाफा, ग्राहकों पर बढ़ेगा EMI का बोझ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/10/2e2d46075bf473579be16193c283df141676001537607279_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Loan Rate Hike: भारत समेत पूरी दुनिया में साल 2022 में आम जनता महंगाई के कारण परेशान रही. ऐसे में रिजर्व बैंक समेत दुनिया के कई केंद्रीय बैंकों ने मुद्रास्फीति दर (Inflation Rate) पर लगाम लगाने के लिए अपने ब्याज दरों में इजाफा किया है. आरबीआई ने मई 2022 से अब तक अपने रेपो रेट में कुल 6 बार इजाफा किया है. इस बढ़ोतरी के बाद रेपो रेट 4.00 फीसदी से बढ़कर 6.50 फीसदी तक पहुंच गया है. इस बढ़त का सीधा असर बैंक की डिपॉजिट रेट्स (Bank Deposit Rates) और लोन की ब्याज दरों पर पड़ा है.
फरवरी, 2023 में रेपो रेट में बढ़ोतरी के फैसले के बाद से ही कई बड़े सरकारी बैंकों ने अपने लोन की ब्याज दरों में इजाफा किया है. यह बैंक हैं इंडियन बैंक और पंजाब नेशनल बैंक. इंडियन बैंक ने अपने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट्स में इजाफा किया है. इसके साथ ही बैंक ने Repo बेंचमार्क रेट में भी बढ़ोतरी की है. वहीं पीएनबी ने भी अपने रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट्स (RLLR) में बढ़ोतरी की है. आइए जानते हैं दोनों बैंकों के ग्राहकों को लोन पर कितना ब्याज देना होगा.
पंजाब नेशनल बैंक का नया RLLR-
रिजर्व बैंक के रेपो रेट (RBI Repo Rate Hike) में इजाफे के बाद देश के दूसरे सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक यानी पीएनबी ने अपने रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट्स (RLLR) में बढ़ोतरी का फैसला किया है. इस बढ़ोतरी के बाद RLLR 9 फीसदी से बढ़कर 9.25 फीसदी तक पहुंच गया है. ऐसे में इस रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट में 20 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी हुई है. यह नई दरें 9 फरवरी, 2023 से लागू हो चुकी हैं. इस बढ़त के बाद ग्राहकों पर होम लोन, कार लोन, बिजनेस लोन, पर्सनल लोन आदि पर की ब्याज दरों में इजाफा होगा. इससे कस्टमर्स को अब ज्यादा ईएमआई देना होगा.
इंडियन बैंक ने बढ़ाया MCLR और REPO बैंचमार्क रेट
PNB के अलावा इंडियन बैंक ने भी अपने रेपो रेट लिंक्ड बेंचमार्क रेट और RBLR में बढ़ोतरी की है. बैंक का रेपो बैंचमार्क रेट 6.25 फीसदी से बढ़कर 6.50 फीसदी पर पहुंच गया है. वहीं बैंक का RBLR (Revised Repo Based Lending Rate) 8.95 फीसदी से बढ़कर 9.20 फीसदी तक पहुंच गया है. यह नए रेट्स 9 फरवरी, 2022 से लागू हो चुके हैं. वहीं बैंक ने 3 फरवरी को अपने MCLR में भी बढ़ोतरी की है. इस बढ़त के बाद बैंक के नए MCLR इस प्रकार हो गए हैं-
- ओवरनाइट-7.90 फीसदी
- 1 महीना- 8.05 फीसदी
- 3 महीना-8.10 फीसदी
- 6 महीना-8.35 फीसदी
- 1 साल-8.45 फीसदी
बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी बढ़ाया MCLR
इंडियन बैंक के अलावा बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda) ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) से जुड़े लोन के ब्याज दर में इजाफा कर दिया है. बैंक की बढ़ी हुई दरें 12 फरवरी 2023 से लागू हो जाएंगी. इस बढ़ोतरी के बाद ओवरनाइट का MCLR 7.85 फीसदी से बढ़कर 7.90 फीसदी तक पहुंच गया है. 1 महीने का MCLR 8.20 फीसदी, 3 महीने का MCLR 8.30 फीसदी, 6 महीने का MCLR 8.40 फीसदी और 1 साल का MCLR 8.55 फीसदी हो गया है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)