Loan From PPF: पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) अकाउंट्स में सब्सक्राइबर्स खाते में मौजूद बैलेंस के लिए लोन भी ले सकते हैं. ये लोन उन्हें किफायती ब्याज दरों पर मिलता है. यह ऐसे लोगों के लिए बेहतर है, जो किसी एसेट को कोलेटरल के तौर पर गिरवी रखे बिना छोटी अवधि के लोन चाहते हैं.


इस योजना के सबसे फायदेमंद फीचर्स में से एक लोन की सुविधा है. इसके जरिए कर्ज काफी आसानी से मिल जाता है. आइए PPF अकाउंट से लोन की सुविधा को डिटेल में जानते हैं.


ये हैं फायदे


PPF के सभी सब्सक्राइबर्स लोन के लिए योग्य होते हैं. खाताधारक इस लोन की सुविधा का फायदा PPF अकाउंट खोलने के तीसरे और छठे वित्त वर्ष के बीच उठा सकते हैं. यानि अगर किसी व्यक्ति ने खाता वित्त वर्ष 2016-17 के दौरान खोला है तो 1 अप्रैल 2018 से लोन लिया जा सकेगा, जो वित्त वर्ष 2018-19 की शुरुआत है.


ये भी पढ़ें


Bumper Mutual Fund Return: क्या आप जानते हैं म्युचुअल फंड निवेश का ये खास नियम, जो बना देता है 15 साल में करोड़पति


Diwali 2021: इस सेक्टर के म्युचुअल फंड ने कमवाए हैं सवा सौ पर्सेंट का रिटर्न


साथ ही सातवें वित्त वर्ष की शुरुआत से, अकाउंट में से आंशिक तौर पर रकम निकाली भी जा सकती है. लोन की राशि जिस साल में लोन के लिए अप्लाई किया जा रहा है, उससे पहले के यानि दूसरे वित्त वर्ष के आखिर में, बैलेंस की 25 फीसदी होती है.


इतना होगा ब्याज


लोन पर ब्याज PPF अकाउंट में कमाए गए ब्याज से एक फीसदी ज्यादा लिया जाता है. इसलिए PPF स्कीम में ब्याज दर में बदलाव होने पर, उससे लिए लोन की ब्याज दर भी बदलती रहती है.


PPF पर लोन के फायदे


अपने PPF अकाउंट पर लोन लेते समय आपको किसी एसेट को कोलेटरल के तौर पर गिरवी रखने की जरूरत बिल्कुल भी नहीं पड़ती है. इसे चुकाने के लिए 36 महीने की समय सीमा होती है. यह समयसीमा जिस महीने में लोन दिया गया है, उसके बाद के महीने के पहले दिन से कैलकुलेट की जाती है.