Loan Mela 2022: अगर आपको भी पैसों की जरूरत है तो अब आपको बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है. आज देशभर में सरकारी बैंक लोन मेला लगाएंगे, जिसके जरिए आपको आसानी से पैसा मिल सकता है. देशभर के प्रमुख सरकारी बैंकों (Government Banks) ने 8 जून को लोन मेला लगाने का फैसला लिया है.
लोन की परेशानियों को किया जाएगा दूर
आपको बता दें देश के सभी जिलों में क्रेडिट आउटरीच अभियान या लोन मेला लगेगा. इसमें लोगों की लोन से जुड़ी समस्याओं का समाधान किया जाएगा. इसके साथ ही सरकारी लोन योजनाओं के बारे में जानकारी भी दी जाएगी.
वित्तमंत्रालय ने दी जानकारी
वित्तमंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया है कि पब्लिक सेक्टर यूनिट की तरफ से ये अभियान राज्यस्तरीय बैंकर्स कमेटी के सहयोग से चलाया जाएगा. इसके साथ ही वित्तमंत्रालय 6 से 12 जून तक आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. यह आयोजन आजादी के अमृत महोत्सव (एकेएएम) के तहत आयोजित किया जा रहा है.
ऋण सुविधाओं की भी मिलेगा जानकारी
मंत्रालय ने बताया कि यहां पर लोन उपलब्ध कारने के साथ-साथ ग्राहकों को सरकार की ओर से दी जाने वाली ऋण सुविधाओं के बारे में भी जानकारी दी जाएगी. साथ ही कर्ज से जुड़ी स्कीमों के बारे में भी बताया जाएगा.
11.04 फीसदी बढ़ा बैंक लोन
आपको बता दें 20 मई 2022 तक बैंक लोन में 11.04 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है. इस इजाफे के बाद बैंक लोन बढ़कर 120.27 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. भारतीय रिजर्व बैंक ने आंकड़ा जारी कर इस बारे में जानकारी दी है.
यह भी पढ़ें:
Petrol Price Update: IOCL ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के नए रेट्स, चेक करें अपने शहर की कीमतें
RBI आज करेगा मौद्रिक नीति के फैसलों की घोषणा, जानें इस बार कितना बढ़ेगा रेपो रेट?