Credit Outreach Programme: 8 जून को बैंक लगायेंगे लोन मेला, कर्ज लेने के साथ आम लोग करा सकेंगे जनसुरक्षा योजनाओं में एनरोलमेंट
Azadi Ka Amrit Mahotsav: बुधवार 8 जून 2022 को पूरे देश में सरकारी बैंकों द्वारा क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम चलाया जाएगा जिसमें लोन और सरकार की स्कीमों के बारे में कस्टमर्स, आम लोगों को बताया जाएगा.
![Credit Outreach Programme: 8 जून को बैंक लगायेंगे लोन मेला, कर्ज लेने के साथ आम लोग करा सकेंगे जनसुरक्षा योजनाओं में एनरोलमेंट Loan Mela Credit Outreach programme By All Public Sector Banks Will Be held Tomorrow as part of the Azadi Ka Amrit Mahotsav Credit Outreach Programme: 8 जून को बैंक लगायेंगे लोन मेला, कर्ज लेने के साथ आम लोग करा सकेंगे जनसुरक्षा योजनाओं में एनरोलमेंट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/16/62665e05a0f8d865e40de355c10b7067_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Credit Outreach Program: अगर आप बैंक से होम लोन (Home Loan), कार लोन ( Car Loan) या फिर बच्चे के लिए एजुकेशन के लिए शिक्षा लोन ( Education Loan) लेना चाहते हैं और इसके बारे में जानकारी जुटाना चाहते हैं. तो आपके लिए ये जरुरी खबर है. स्वतंत्रता के 75वें साल के मौके पर जब देश आजादी का अमृत महोत्सव ( Azadi Ka Amrit Mhotsav) मना रहा है. तो इस मौके पर बुधवार 8 जून 2022 को पूरे देश में सरकारी क्षेत्र के बैंकों ( Public Sector Banks) द्वारा क्रेडिट आउटरीच ( Credit Outreach) कार्यक्रम चलाया जाएगा. देश के सभी जिलों में सभी प्रकार के लोन और सरकार की स्कीमों में एनरोलमेंट के बारे में कस्टमर्स, आम लोगों के प्रश्नों और सवालों का जवाब दिया जाएगा. ये कार्यक्रम सरकारी बैंकों के अलावा स्टेट लेवल बैकर्स कमिटी द्वारा आयोजित किया जा रहा है.
वित्त मंत्रालय के पहल पर क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम चलाया जा रहा है. यहां लोग लोन की जानकारी के साथ बैंक खाता भी खुलवा सकते हैं. होम लोन, कार लोन, एजुकेशन लोन की जानकारी ली जा सकती है. छोटे कारोबारी अपना कारोबार शुरु करने के लिये ई-मुद्रा लोन की भी जानकारी ले सकते हैं. कृषि लोन से लेकर गोल्ड लोन तक की भी लोग जानकारी हासिल कर सकते हैं. क्रेडिट आउटरीच प्रोग्राम में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY), प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) और अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) जैसे जनसुरक्षा स्कीमों में एनरोलमेंट किया जाएगा. साथ ही आम लोगों के लिए कस्टमर जागरुकता कार्यक्रम के अलावा वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम भी चलाया जाएगा.
दरअसल आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 6 से 12 जून तक एक हफ्ते का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इसी कार्यक्रम के तहत वित्त मंत्रालय द्वारा ये क्रेडिट आउटरीच का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम के पहले दिन सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिस्सा लिया जिसमें उन्होंने 1,2,5,10 और 20 रुपये के नए सिक्के जारी किए थे.
यह भी पढ़ें:
Mukesh-Anil Ambani: अंबानी के घर जल्द बजेगी शहनाई! अनिल अंबानी भी फंक्शन में रहे मौजूद, देखें तस्वीरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)