एक्सप्लोरर
फिर बढ़ सकती है बैंक मोरेटेरियम की अवधि, वित्त मंत्री ने दिए संकेत
लोन री-स्ट्रक्चरिंग पर वित्त मंत्रालय आरबीआई की साथ गंभीरता से विचार-विमर्श कर रहा है
![फिर बढ़ सकती है बैंक मोरेटेरियम की अवधि, वित्त मंत्री ने दिए संकेत Loan moratorium may be extended, Finance ministry indicates फिर बढ़ सकती है बैंक मोरेटेरियम की अवधि, वित्त मंत्री ने दिए संकेत](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/05062105/rbi.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः सरकार लोन मोरेटेरियम की अवधि और बढ़ा सकती है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को कहा कि सरकार आरबीआई के साथ मिल कर टर्म लोन की री-स्ट्रक्चरिंग और उनकी मोरेटेरियम अवधि बढ़ाने पर विचार कर रही है. बैंक इमरजेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी स्कीम के तहत एमएसएमई को लोन देने से इनकार नहीं कर सकते. अगर कोई बैंक लोन देने में आनाकानी करता है तो इसकी रिपोर्टिंग होनी चाहिए. हमारा फोकस लोन की री-स्ट्रक्चरिंग पर होना चाहिए.
वित्त मंत्री ने कहा कि उनका मंत्रालय री-स्ट्रक्चरिंग पर आरबीआई की साथ गंभीरता से विचार-विमर्श कर रहा है. फिक्की के साथ एक बैठक में वित्त मंत्री ने कहा कि इस विचार पर बातचीत चल रही है कि री-स्ट्रक्चरिंग होनी चाहिए.
बैंकरों ने किया विरोध, कहा मोरेटेरियम की अवधि न बढ़ाएं
एमएसएमई को लोन देने के सवाल पर सीतारमण ने कहा कि बैंक एमएसएमई के लिए निर्धारित तीन लाख करोड़ रुपये में से 43.5 फीसदी लोन दे चुके हैं.
हालांकि इस मामले को लेकर अब बैंकर और सरकार आमने-सामने है. एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार ने कहा है कि मोरेटोरियम की अवधि अगस्त से आगे बढ़ाना ठीक नहीं होगा. उन्होंने कहा कि ज्यादातर बैंक मानते हैं कि लोन में छूट की अवधि 31 अगस्त से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. हमारा मानना है कि लोन चुकाने की छूट देने के लिए छह महीने का वक्त काफी है.
एसबीआई के चीफ ने कहा, मोरेटोरियम की अवधि बढ़ाना ठीक नहीं
रजनीश कुमार के पहले एचडीएफसी के चेयरमैन दीपक पारेख ने भी कहा था कि मोरेटोरियम की अवधि और नहीं बढ़ाई जानी चाहिए. आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास से पारेख ने एक कार्यक्रम में कहा था कि मोरेटोरियम की अवधि और नहीं बढ़ाई जानी चाहिए. कुछ लोग कर्ज चुकाने की स्थिति में होने के बावजूद लोन नहीं चुकाते हैं
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, बिजनेस और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)