Loan on Car: कार लोन के बारे में तो आपने सुना होगा लेकिन कार पर लोन के बारे में शायद ज्यादा लोग नहीं जानते हैं. जी हां, आप जरूरत पड़ने पर जैसे मकान पर लोन लेते हैं, उसी प्रकार कार पर भी लोन ले सकते हैं. कई बैंक और नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFCs) कार पर लोन 'लोन अगेंस्ट कार' की पेशकश करती हैं.


क्या है कार पर लोन की फैसिलिटी
इस समय देश में कई बैंक और एनबीएफसी ऐसी हैं जो कार के ऊपर लोन देती हैं. अगर आकस्मिक पैसों की जरूरत पड़ती है और आपके पास कोई साधन ना हो तो कार पर लोन लेने का विकल्प देखा जा सकता है.


क्या है कार पर लोन की मुख्य पेशकश


इसमें कार की मौजूदा कीमत के 50 फीसदी से लेकर 150 फीसदी तक का लोन (शर्तें लागू) मिल सकता है.


कार पर लोन 1 से 7 साल की अवधि के दौरान के लिए लिया जा सकता है.


सालाना 13 से 15 फीसदी की दर से आपको कार पर लोन मिल सकता है.


इसके लिए प्रोसेसिंग फीस 1-3 फीसदी के बीच हो सकती है.


आमतौर पर 10 साल से कम पुरानी कारों पर ही लोन अगेंस्ट कार मिल सकता है. 


कार पर लोन उन लोगों को मिल सकता है जिनकी नौकरी या बिजनेस जैसा कोई आय का स्थिर सोर्स हो.


21 साल से लेकर 65 साल तक की आयु के लोगों को ये कार लोन मिल सकता है. 


क्या है ध्यान रखने वाली बात
कार लोन के लिए बैंक या एनबीएफसी को कम से कम 9 महीने के लोन रिपेमेंट या क्रेडिट कार्ड रिपेमेंट के स्टेटस सही चाहिए होते हैं. अगर आपने कोई लोन पहले लिया हुआ है और उसका रिपेमेंट समय पर किया है तो ही बैंक आपको कार पर लोन देने के लिए एलिजिबल मान सकते हैं.


कार पर लोन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट
आपको कार पर लोन लेने के लिए फोटो आईडी कार्ड, राशन कार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्ड, आधार कार्ड, तीन साल के इनकम टैक्स रिटर्न, तीन महीनों की सैलरी स्लिप, सैलरी अकाउंट स्लिप, कार की RC और कार के इंश्योरेंस पेपर्स आदि जैसे डॉक्यूमेंट लग सकते हैं. आपको सारे पेपर्स पहले ही इकट्ठा कर लेने चाहिए जिससे लोन लेते समय कोई परेशानी ना आए. 


ये भी पढ़ें


Stock Market Closing: आरबीआई पॉलिसी के दिन शेयर बाजार गिरावट पर बंद, सेंसेक्स 214 अंक टूटा, 16,356 पर बंद Nifty 


EV Loan from SBI: एसबीआई से इलेक्ट्रिक व्हीकल लोन लें सस्ती दरों पर, प्रोसेसिंग फीस भी नहीं लगेगी