Loan Repayment Through UPI in PNB: देश का दूसरा सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक यानी पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) ने अपने ग्राहको के लिए एक नई और खास सुविधा की शुरुआत की है. बैंक ने ग्राहकों को लिए लोन की EMI देने के तरीके को बेहद आसान बना दिया है. अब ग्राहकों को लोन की किस्त जमा करने करने के लिए इधर-उधर नहीं भागना पड़ेगा. अब वह घर बैठे बेहद आसान तरीके से ही लोन चुका पाएंगे. बैंक ने ग्राहकों को के लिए लोन रीपेमेंट करने के लिए एक नई सुविधा शुरू की है. अब ग्राहक बिना किसी परेशानी के केवल यूपीआई (UPI) के जरिए ही EMI पेमेंट कर सकेंगे. इसके लिए ग्राहक गूगल पे (Google Pay) , पेटीएम (Paytm), फोन पे (Phone Pe) का इस्तेमाल कर सकते हैं.
पहले चेक के जरिए करना पड़ता था पेमेंट
बता दें कि पहले ग्राहकों को बैंक लोन रीपेमेंट (Loan Repayment Options) को चेक का ऑप्शन देता था. पहले ग्राहकों को लोन की ईएमआई देने के लिए बैंक चेक लेकर जाना पड़ता था. लेकिन, अब वह घर बैठे केवल यूपीआई के इस्तेमाल से ही अपने लोन का रिपेमेंट कर देंगे. बैंक ने UPI पेमेंट के बारे में जानकारी देते हुए एक ट्वीट किया है.
लोन रीपेमेंट करने का तरीका-
इसमें बताया है कि ग्राहक के अपने यूपीआई ऐप के जरिए 'Fetch and Pay Solution' के जरिए लोन अकाउंट को Validate कर दें. ऐसा करने से पैसे गलत खाते में ट्रांसफर नहीं होगा. इसके बाद पैसा ट्रांसफर करने से पहले आपके यूपीआई पर लोन अकाउंट का नाम दिखेगा. इसे वेरीफाई करके आप आसानी से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. इसके अलावा बैंक ने ग्राहकों को यह भी जानकारी दी है कि वह BHIM ऐप के जरिए भी लोन रीपेमेंट कर सकते हैं.
ग्राहक अब हर महीने घर बैठे अपने यूपीआई ऐप (UPI App) के जरिए पेमेंट कर सकेंगे. बता दें कि पिछले कुछ सालों में देश में UPI यूज करने वाले लोगो की संख्या में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है. ऐसे पीएनबी ने ग्राहकों की सुविधा के लिए लोन रीपेमेंट में यूपीआई ऑप्शन को भी शामिल कर लिया है.
ये भी पढ़ें-
PAN Card Apply: आधार कार्ड के जरिए कैसे करें ई-पैन कार्ड के लिए अप्लाई, जानें इसका आसान प्रोसेस