Loan Tips: अचानक पड़ गई है पैसों की जरूरत! इन चार चीजों के बदले बैंक जल्द से जल्द लोन करेंगे अप्रूव
Loan Options: आजकल गोल्ड लोन लेने वालों की संख्या में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी हुई है. भारत की यह परंपरा रही है कि लोग सोने में निवेश करना पसंद करते हैं. ऐसे में इमरजेंसी के समय यह सोना आपके काम आ सकता है.
Loan Tips: कभी-कभी जीवन में ऐसी स्थिति आ जाती है जब हमें अचानक पैसों की जरूरत पड़ जाती है. ऐसे में ग्राहकों की इस आपातकाल जरूरत को देखते हुए बैंकिंग और नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) अपने कस्टमर्स को अलग-अलग सुविधा देती है. इन सुविधा का लाभ ग्राहक अपनी जरूरत के अनुसार उठा सकते हैं. यह सभी जानते है कि जब हम बैंक से किसी बिना गारंटी के लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो ऐसी स्थिति में हमें काफी चक्कर लगाने पड़ते हैं और बहुत से डॉक्यूमेंट्स को भी जमा करना पड़ता है.
लेकिन, अगर हम कोई एसेट के बदले लोन लेते हैं तो ऐसी स्थिति में हमें जल्द से जल्द लोन मिल जाता है. आज हम आपको उन एसेज के बारे में बताने वाले हैं जिसके जरिए आपको बिना किसी परेशानी के तुरंत लोन मिल जाएगा-
गोल्ड लोन
आजकल गोल्ड लोन लेने वालों की संख्या में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी हुई है. भारत की यह परंपरा रही है कि लोग सोने में निवेश करना पसंद करते हैं. ऐसे में इमरजेंसी के समय यह सोना आपके काम आ सकता है. कई बैंक और नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) ग्राहकों को सोने के बदले लोन की सुविधा देते हैं. बैंक कुल सोने की 75 प्रतिशत वैल्यू तक लोन की राशि अप्रूव कर देते हैं. इसके साथ ही चूंकि यह एक सिक्योर्ड लोन है इसलिए इसमें ग्राहकों से कम ब्याज वसूला जाता है.
प्रॉपर्टी पर लोन
गोल्ड लोन के अलावा दूसरी एसेट लोन की कैटेगरी में आना लोन हैं प्रॉपर्टी के बदले लोन. बैंक ग्राहकों को संपत्ति के बदले आसानी से लोन दे देती है. यह लोन होम लोन, बिजनेस लोन आदि के रूप में दिया जा सकता है. इस लोन पर ग्राहकों को कम ब्याज दर का भुगतान करना होता है.
एफडी ओवरड्राफ्ट सुविधा
अगर आपकी किसी बैंक में एफडी हैं और आप लोन प्राप्त करना चाहते हैं और एफडी को तोड़ना भी नहीं चाहते हैं तो एफडी ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे आपको एफडी तोड़ने पर ब्याज के होने वाले नुकसान को भी नहीं उठाना पड़ेगा. इसके साथ ही आपको बैंक में जमा एफडी की राशि का करीब 85%-95% तक का लोन आसानी से मिल जाता है. लेकिन, ध्यान रखें कि बैंक एफडी पर मिलने वाले ब्याज दर से 1 से 2 प्रतिशत तक ज्यादा ब्याज दर एफडी ओवरड्राफ्ट सुविधा में लेता है.
सिक्योरिटीज पर लोन की सुविधा
आप कई तरह की स्कीम जैसे PPF स्कीम, पोस्ट ऑफिस की NSC स्कीम, बॉन्ड , म्यूचुअल फंड और स्टॉक मार्केट से जुड़े एसेट पर आप लोन की सुविधा उठा सकते हैं. इसके अलावा आप क्रेडिट कार्ड के जरिए भी लोन की सुविधा ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
RBI RDG Scheme: केंद्रीय बैंक में खाता खोलकर पाएं सिक्योरिटी के साथ-साथ बेहतर रिटर्न का लाभ!