Buy Now Pay Later: बदलते वक्त के साथ ही देश में लोगों के शॉपिंग करने के तरीके में भी बहुत बदलाव आ गया है. आजकल ऑनलाइन और ऑफलाइन (Online and Offline Shopping) दोनों तरीकों से लोग जमकर शॉपिंग कर रहे हैं. इस कारण क्रेडिट कार्ड (Credit Card)  कंपनियां और कई पेमेंट बैंक अपने कस्टमर को बाय नाउ पे लेटर (Buy Now Pay Later) की सुविधा दे रहे हैं. इस सुविधा के जरिए आप खाते में पैसे न होने की स्थिति में भी आसानी से शॉपिंग कर सकते हैं. अगर आपके खाते में फिलहाल पैसा नहीं है तो आप इस सुविधा के जरिए शॉपिंग कर सकते हैं. इसके बाद आप धीरे-धीरे करके पैसे वापस लौटा सकते हैं.


बता दें कि इस फेस्टिव सीजन (Festive Season) यह शॉपिंग करने का बहुत लोकप्रिय तरीका रहा क्योंकि इससे आप बिना पैसों के भी क्रेडिट के जरिए शॉपिंग कर सकते हैं. अगर आप भी इस स्कीम के जरिए शॉपिंग का फायदा उठाकर अपने बिल को छोटी-छोटी किस्तों में जमा करना चाहते हैं तो हम आपको इस स्कीम के डिटेल्स और नियम और शर्तों के बारे में जानकारी दे रहे हैं-


किन लोगों के लिए यह सुविधा है फायदेमंद
कई बार हमारी सैलरी को आने में कुछ दिन बचे होते हैं, लेकिन हमें अचानक शॉपिंग (Shopping) की जरूरत होती है. ऐसे में कई बार समझ में नहीं आता कि क्या करें. ऐसे में बाय नाउ पे लेटर स्कीम आपके लिए बहुत लाभकारी साबित हो सकती है. उदाहरण के तौर अगर आपकी सैलरी 30 को आती है और आपको शॉपिंग 15 तारीख को करनी है तो आप इस सुविधा के जरिए शॉपिंग कर सकते हैं. इसके बाद आप 30 तारीख को सैलरी मिलने के बाद इस बिल का पेमेंट कर सकते हैं. ध्यान रखें कि बाय नाउ पे लेटर के जरिए शॉपिंग के बिल को ईएमआई के कंवर्ट करके आसानी से बिल का पेमेंट कर सकते हैं. इस फैसिलिटी का इस्तेमाल करते वक्त एक बात का ध्यान रखें कि शॉपिंग आप केवल उतनी चीजों की करें जिसा बिल का पेमेंट आप बाद में आसानी से कर सकते हैं.


इस तरह बाय नाउ पे लेटर के ऑप्शन को चुनें-



  • ध्यान रखें कि ज्यादातर कंपनियों की Buy Now Pay Later की शर्तें लगभग एक जैसी ही होती हैं.

  • आप सबसे पहले पेमेंट ऑप्शन को चुनते वक्त बीएनपीएल सर्विस के ऑप्शन को चुनें.

  • इसके बाद आपको वहां इस फैसिलिटी के सभी टर्म और कंडीशन को पढ़कर अपनी स्वीकृति देनी होगी.

  • सुविधा लाभ उठाते वक्त इस बात का खास ख्याल रखें कि आप BNPL के बिल पेमेंट की आखिरी तारीख को चेक कर दें.

  • इसके बाद निर्धारित समय में पैसे का पेमेंट जरूर कर दें. वरना बाद में आपको बहुत ज्यादा पैसा देना पड़ सकता है.


ये भी पढ़ें-


Bill Gates Birthday: केवल 13 साल की उम्र में बनाया था अपना पहला सॉफ्टवेयर प्रोग्राम! जानें तकनीकी क्षेत्र में क्रांति लाने वाले बिल गेट्स की कहानी