LIC Housing EMI: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा रेपो दरों में 40 बेसिस प्वाइंट की बढ़त के बाद एक-एक करके कई बैंकों ने अपना होम लोन महंगा कर दिया. इस लिस्ट में HDFC से लेकर ICICI बैंक तक शामिल हैं. अब एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (LIC HFL) ने भी इनके कदम से कदम मिलाते हुए अपने ग्राहकों को झटका दिया है.


LIC हाउसिंग फाइनेंस ने होम लोन (Home Loan) की ब्याज दरों में यह वृद्धि सिबिल (CIBIL) स्कोर के आधार पर की है. रिपोर्ट के मुताबिक, अच्छे क्रेडिट स्कोर यानी 700 से ऊपर वाले ग्राहकों के लिए होम लोन की शुरुआती दरों में 20 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की गई है. इसके बाद नई दर बढ़कर 6.9 फीसदी हो गई है. इससे कम सिबिल स्कोर वाले ग्राकहों के लिए 25 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की गई है. साथ ही न्यू टू क्रेडिट ग्राहकों के लिए होम लोन की दरों में 40 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया गया है. नई दरें शुक्रवार 13 मई से प्रभावी हैं.


ये बैंक बढ़ा चुके हैं EMI


LIC हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड से पहले एचडीएफसी बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र केनरा बैंक, करूण वैश्य बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और पंजाब नेशनल बैंक ने भी ब्याज दरों में बढ़ोतरी करते हुए कर्ज महंगा कर दिया है.


आरबीआई का झटका


भारतीय रिजर्व बैंक ने बीते बुधवार को आनन-फानन में एमपीसी की बैठक बुलाकर रेपो दरों में बढ़ोतरी का एलान किया था. यह बैठक पूर्व नियोजित नहीं थी बल्कि एकाएक बुलाई गई थी. आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता में हुई बैठक में मई 2020 से एतिहासिक निचले स्तर पर मौजूद रेपो दरों में 40 बीपीएस की बढ़ोतरी कर इसे चार से 4.40 फीसदी कर दिया था.


आने वाले दिनों के लिहाज से भी विशेषज्ञ इस बात की तरफ इशारा कर रहे हैं कि रिजर्व बैंक ब्याज दरों में 0.75 फीसदी तक बढ़ोत्तरी कर सकता है. इस हिसाब से ईएमआई में और बढ़त के लिए लोगों को तैयार रहना चाहिए.


ये भी पढ़ें


India Best CEO: जानिए कौन हैं संदीप बख्शी जिन्होंने बेहद खामोशी के साथ किया ICICI Bank का कायाकल्प


PIB Fact Check: क्या सरकार सर्व शिक्षा अभियान में दे रही है नौकरी का मौका? जानें इस वायरल पोस्ट की सच्चाई