Home Loan Interest Rate: पिछले कुछ समय से पब्लिक-प्राइवेट सेक्टर्स के बैंक और हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों ने लोन के ब्याज दर में कई बार बढ़ोतरी की है. ये बढ़ोतरी भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India) के रेपो रेट के बढ़ने की वजह से हुआ है. ब्याज बढ़ने से लोगों पर ईएमआई का दबाव भी बढ़ा है. ऐसे में होम लोन (Home Loan) का भुगतान कर रहे लोगों को पहले से ज्यादा ईएमआई देना पड़ रहा है. 


अगर आप भी ज्यादा ईएमआई से परेशान हैं और अपने ईएमआई को स्थिर रखना चाहते हैं तो सिर्फ एक तरीके से आप ये काम कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने नजदीकी बैंक जाना होगा और वहां पर एक एप्लीकेशन लिखना होगा. ये आवेदन पत्र आपके लोन की ईएमआई को स्थिर कर देगा. अगर आवेदन स्वीकार कर लिया जाता है तो आप उसी ईएमआई पर लोन का भुगतान कर सकते हैं. 


बैंक को एप्लीकेशन में क्या बताना होगा? 


बैंक के नजदीकी ब्रांच जाकर आपको लोन विभाग से संपर्क करना होगा. यहां आप एक आवेदन करना होगा और जानकारी देनी होगी कि आप अपने लोन की ईएमआई (Home Loan EMIs) को कम करना चाहते हैं और अपने लोन के टेन्योर को बढ़ाना चाहते हैं. इसके बाद बैंक के कर्मचारी आपके एप्लीकेशन की जांच करेंगे और फिर आपके लोन का टेन्योर आगे बढ़ा दिया जाएगा. 


आवेदन में क्या देनी होगी जानकारी 


आवेदन के दौरान पूरी जानकारी देनी आवश्यक है. आपको अपने लोन के बारे में जानकारी देनी होगी. साथ ही लोन से लिंक्ड अकाउंट का नंबर, एड्रेस, नाम और अन्य जानकारी देनी होगी. आवश्यकता पड़ने पर बैंक कर्मचारी आपसे पहचान के लिए कोई प्रमाण पत्र भी मांग सकता है. साथ ही आवेदन पत्र में आपको ये स्पष्ट रूप से लिखना होगा कि आप इसी ईएमआई पर पहले से ज्यादा टेन्योर के लिए लोन का भुगतान करना चाहते हैं. 


ईएमआई बढ़ाना होता है बेहतर आप्शन! 


लोगों को सलाह दी जाती है कि अगर वे अपने ईएमआई का भुगतान कर रहे हैं और लोन महंगा हो चुका है ​तो अपने लोन को जल्द से जल्द खत्म करने के लिए लोन की ईएमआई को बढ़ाना एक अच्छा विकल्प हो सकता है. इसके आपका टेन्योर कम हो जाएगा. हालांकि आपके इसके लिए पर्याप्त पैसा होना आवश्यक है. 


ये भी पढ़ें


Delhi Meerut Rapid Rail: 3 हफ्तों में शुरू होगी रैपिड रेल, 180 KMPH की स्पीड, रूट, स्टेशन से लेकर किराया भी जानें