LIC Home Loan: कम दरों पर मिल जाएगा होम लोन, ये रही स्कीम की पूरी जानकारी
LIC Home Loan Idea: खरीदना चाहते हैं सपनों का घर और बैंक में पैसों की कमी पड़ रही है तो अब ये मुश्किल आसान हो सकती है. LIC के पास जाकर न सिर्फ आपका ये सपना पूरा हो जाएगा बल्कि ब्याज भी कम चुकाना होगा.
LIC Home Loan News: घर खरीदना वैसे तो हर किसी का सपना होता है. हर व्यक्ति कि यह इच्छा होती है कि अपनी कमाई से एक घर खरीद सके, लेकिन कम आमदनी और ज्यादा खर्चों से ये हो नहीं पाता. हमें यदि कोई प्रॉपर्टी खरीदनी होती है तो हमें कहीं न कहीं से लोन (Home Loan) लेना ही पड़ता है. ऐसे में अगर आप घर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो LIC आपके लिए मौका लाया है. एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस (LIC Housing Finance Limited) ने सस्ती ब्याज दरों पर होम लोन देने का ऐलान किया है. अगर आप एलआईसी से होम लोन लेते हैं तो आपको न्यूनतम ब्याज दर 6.66 पर्सेंट देनी होगी.
LIC HFL ने जुलाई में 50 लाख रुपये तक के होम लोन के लिए 6.66 प्रतिशत ब्याज दर ऑफर किया था. कंपनी अलग अलग रेट पर कम सिबिल स्कोर वालों को होम लोन की सुविधा दे रही है. यदि आप किसी के साथ मिलकर होम लोन लेते हैं तो ऐसे में जिसका सिबिल स्कोर ज्यादा होगा उसको ही माना जाएगा. हलांकि रिजर्व बैंक की तरफ से ब्याज दरें बढ़ाने के बाद कंपनी ने भी अपनी दरों में फेरबदल किया है। बुधवार को रिजर्व बैंक (RBI) एक बार फिर ब्याज बढ़ाने जा रहा है जिसके बाद कर्ज की दरों में भी बदलाव होना है.
कौन कौन ले सकता है कर्ज
LIC HFL के अनुसार, वो सभी लोग जो किसी भी पेशे से जुड़े हुए हैं और उनका CIBIL Score 700 या उससे ज्यादा है, उन सबके लिए कर्ज की सुविधा है. यह लोन एक सीमित समय के लिए है, जो 22 सिंतबर से 30 नवंबर 2021 तक ही मान्य है.
यदि आप LIC HFL से होम लोन के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो आपको कुल सम्पत्ति का 90 प्रतिशत तक लोन मिल जाएगा. अगर 30 से 75 लाख रुपये तक लोन अप्लाई करते हैं तो आपकी प्रॉपर्टी का 80 प्रतिशत तक लोन मिलेगा. यदि 75 लाख से ज्यादा लेते हैं तो प्रॉपर्टी मूल्य का 75 प्रतिशत मिलेगा.
ये भी पढ़ें