Union Bank of India MCLR Hike: भारत में फेस्टिव सीजन (Festive Season) की शुरुआत हो चुकी हैं. आज देशभर में करवा चौथ (Karwa Chauth 2022)  का त्योहार मनाया जा रहा हैं. अगले कुछ दिनों में धनतेरस (Dhanteras 2022), दिवाली (Diwali 2022) और भाई दूज (Bhai Dooj 2022)  का त्योहार मनाया जाएगा.लोग धनतेरस और दिवाली में कार, प्रॉपर्टी में जमकर निवेश करते हैं. ऐसे में अगर आप घर या कार लेने का सपना देख रहे हैं तो आपको बड़ा झटका लग सकता है. देश के सार्वजनिक क्षेत्र के एक बड़े बैंक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India)  ने  अपने कस्टमर्स को झटका देते हुए मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट्स (Union Bank MCLR Hike)  में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक नई MCLR 11 अक्टूबर 2022 से 10 नवंबर 2022 तक लागू है.


जानें MCLR की नई दरें-
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India)  ने अपने 1 साल की अवधि का MCLR रेट में बढ़ोतरी की है. इसके बाद ग्राहकों पर होम लोन, पर्सनल लोन, ऑटो लोन आदि सभी तरह के लोन की ईएमआई का बोझ बढ़ेगा. आइए जानते हैं कि बैंक कि अलग-अलग अवधि पर कितना MCLR है-


ओवरनाइट MCLR-7.15%
1 महीने की MCLR-7.30%
3 महीने की MCLR-7.50%
6 महीने की MCLR-7.70%
1 साल की MCLR-7.90%
2 साल की MCLR-8.10%
2 साल की MCLR-8.25%


बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी MCLR रेट्स में किया इजाफा
यूनियन बैंक के अलावा एक और बड़े पब्लिक सेक्टर के बैंक यानी बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने भी अपने MCLR बेस्ड लेंडिंग रेट में बदलाव कर दिया है. इसमें बैंक ने 10 से 15 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की है.बैंक का ओवरनाइट MCLR 7.10% तक पहुंच गया है. वहीं 1 महीने का MCLR 7.60%, 3 महीने का MCLR रेट 7.65%, 6 महीने का MCLR 7.80% और 1 साल का MCLR 7.95% तक पहुंच गया है. ध्यान देने वाली बात ये है कि रिजर्व बैंक ने 30 सितंबर को हुई समीक्षा बैठक में लगातार चौथी बार रेपो रेट में बढ़ोतरी का फैसला किया है.  


अब यह 5.90% तक पहुंच गया है. बढ़ती रेपो रेट का सीधा असर बैंक की ईएमआई पर पड़ रहा है. पिछले कुछ वक्त में कई बैंकों ने अपने ईएमआई में इजाफा किया है. इसके साथ ही बैंक लगातार अपने डिपॉजिट रेट्स जैसे एफडी रेट्स (FD Rates), सेविंग अकाउंट (Saving Account) की ब्याज दरों में भी इजाफा कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें-


Karwa Chauth 2022: करवा चौथ के खास मौके पर पत्नी को दें मंगलसूत्र से लेकर डायमंड रिंग! इस तरह ऑनलाइन ऑर्डर करें ज्वैलरी