Car Loan vs Personal Loan Interest Rate: अगर आप त्योहारी सीजन में नई कार (New Car) खरीदना चाहते हैं, तो आपको ये खबर एक बार जरूर पढ़नी चाहिए. आपके पास कार खरीदने के लिए पर्याप्त पैसा नहीं है, तो आप लोन लेकर भी गाड़ी खरीद सकते हैं. लेकिन आप असमंजस में हैं कि गाड़ी के लिए कौन सा लोन लेना सही होगा?
Personal Loan or Car Loan
आपको बता दे कि पर्सनल लोन एक अनसिक्योर्ड लोन (Unsecured Loan) है. कार लोन (Car Loan) एक सिक्योर्ड लोन (Secured Loan) है. कार लोन में आपकी कार बैंक के पास तब तक गिरवी रहती है जब तक आप उस लोन को पूरी तरह चुका नहीं देते हैं. पर्सनल लोन देते समय कोई भी बैंक अप्लाई करने वाले शख्स की मासिक आय और क्रेडिट स्कोर जैसी बातों पर ध्यान देता है.
क्या हैं जरूरी
मान लीजिये कि अगर आपने 15 लाख रुपये की कार खरीदना चाह रहे हैं, तो बैंक इस कीमत के 80-90 फीसदी के बराबर लोन आसानी से दे सकते हैं. आपके पास ईएमआई (EMI) चुकाने की क्षमता होनी चाहिए. कई बैंक तो कार की कीमत के 100 फीसदी तक लोन भी दे रही हैं.
पर्सनल लोन
अगर आप पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो बैंक के पास सिक्योरिटी के तौर पर कुछ नहीं होता. उन्हें सिर्फ आपकी क्रेडिट हिस्ट्री और लोन चुकाने की क्षमता यानी आमदनी को देखकर ही लोन देना होता है. वहीं पर्सनल लोन के लिए कार, प्रॉपर्टी, कीमती ज्वैलरी को गिरवी रखने की जरूरत नहीं पड़ती है. इसके लिए आपकी मंथली इनकम और क्रेडिट स्कोर का ठीक रहना जरूरी है.
कार लोन
अगर आप कार लोन लेकर नई गाड़ी खरीदते हैं तो वह कार तब तक पूरी तरह आपकी नहीं होती जब तक आप लोन की पूरी रकम चुका नहीं देते हैं. यानी लोन पूरा होने तक कार का मालिकाना हक उस बैंक के पास होता है, जिससे आप लोन लेते हैं. नई कार के दस्तावेज बैंक या वित्तीय संस्थान के पास गिरवी रखे होते हैं. अगर आप तय अवधि के भीतर लोन नहीं चुकाते तो बैंक या वित्तीय संस्थान आपकी कार को नीलामी कर अपना पैसा वसूल सकते हैं.
सस्ता होता हैं कार लोन
आपको बता दे कि ज्यादातर बैंक पर्सनल लोन पर ज्यादा ब्याज लेते हैं. लेकिन इसके मुकाबले कार लोन पर ब्याज दर कम होती है. जबकि पर्सनल लोन अनसिक्योर्ड होने के कारण महंगा होता है. इन दोनों में से किसी भी लोन के लिए अप्लाई करने से पहले ब्याज दरों की तुलना कर लेनी चाहिए.
ये भी पढ़ें -
Swastik Pipe: ये कंपनी लेकर आ रही है IPO, 29 को बोली के लिए खुलेगा, कई बड़े ब्रांड हैं क्लाइंट
Education Loan NPA: एजुकेशन लोन का NPA हुआ 82,723 करोड़, अब सावधानी बरत रहे बैंक; जानें क्या हैं वजह