आधार कार्ड आज एक बेहद अहम डॉक्यूमेंट बन गया है. आधार कार्ड कई कार्यों में काम में आता है. आधार के बिना आपके बैंक के जुड़े कई अहम काम रूक सकते हैं. इसलिए ये बेहद जरूरी है कि आपके आधार कार्ड का कोई गलत इस्तेमाल न कर ले. अगर आपको लगता है कि आपके आधार कार्ड या आधार नंबर का कहीं गलत इस्तेमाल हो रहा है तो आप अपने आधार को लॉक कर सकते हैं. UIDAI हर आधार कार्ड धारक को उसके आधार नंबर को लॉक और अनलॉक करने की सुविधा प्रदान करता है. आधार कार्ड को लॉक करने से पहले वर्चुअल आईडी जरूर जेनरेट कर लें. आधार नंबर को लॉक करने के बाद केवाईसी से जुड़े कार्यों के लिए आपको वर्चुअल आईडी की आवश्यता होगी. तो चलिए जानते हैं कैसे आप अपने आधार नंबर को लॉक और अनलॉक कर सकते हैं.


How to lock Aadhaar Number: आधार नंबर को ऐसे करें लॉक
सबसे पहले आपको UIDAI की वेबसाइट पर जाना होगा. आपको अपने आधार नंबर को लॉक करने के लिए UIDAI के रेजिडेंट पोर्टल https://resident.uidai.gov.in/ पर लॉग-ऑन करना होगा. इसके बाद आपको 'My Aadhaar' टैब के अंतर्गत 'Aadhaar Services' का ऑप्शन नजर आएगा. 'Aadhaar Services' में Lock/Unlock Biometrics पर क्लिक कर दें. अब 12 अंक की आधार संख्या या 16 अंक का वर्चुअल आईडी प्रविष्ट करना होगा. कैप्चा कोड के साथ 'Send OTP' पर क्लिक कर दें. इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपको एक ओटीपी मिलेगा. इस ओटीपी को भरने के बाद आपके सामने बॉयोमेट्रिक डेटा को लॉक करने का विकल्प आएगा. Lock पर क्लिक करते ही आपका biometrics डेटा लॉक हो जाएगा.


How to unlock Aadhaar Number: ऐसे करें आधार नंबर को अनलॉक
आपने जिस प्रोसेस से आधार नंबर को लॉक किया है आप उसी प्रकार अपने आधार नंबर को अनलॉक कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें:


म्यूचुअल फंड नियम उल्लंघन को लेकर SBI, बैंक ऑफ बडौदा पर 10-10 लाख रुपये का जुर्माना


घर बैठे आपके बैंक खाते में आ जाएगा आपके PF का पैसा, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन