New-Age Stocks: Nykaa, पेटीएम, पॉलिसीबाजार और Delhivery के शेयर का लॉक इन पीरियड हो रहा खत्म, शेयरों में आ सकती है गिरावट!
New-Age Stocks: 2021 में कई स्टार्टअप कंपनियां आईपीओ लेकर आई थीं जिसमें से ज्यादातर अपने इश्यू प्राइस से नीचे ट्रेड कर रही. अब लॉक इन पीरियड खत्म होने पर और गिरावट की संभावना जताई जा रही है.
New-Age Stocks Lock-In Period Ends: 2021 में दिवाली के बाद स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड स्टार्टअप कंपनियां Nykaa, Paytm, PB Fintech (PolicyBazaar) और Delhivery का शेयर फोकस में रहने वाला है. माना जा रहा है कि इन कंपनियों के शेयर में बड़ा उतार-चढ़ाव अगले कुछ दिनों में देखने को मिल सकता है. दरअसल इन कंपनियों में निवेश करने वाले एंकर निवेशकों के लिए लॉक-इन पीरियड इस नवंबर महीने में खत्म होने जा रहा है. एंकर निवेशक इन शेयरों में निवेश से एग्जिट कर सकते हैं जिसके चलते इन कंपनियों के शेयरों में गिरावट आने की संभावना जताई जा रही है.
Nykaa के शेयर में गिरावट
एक तो वैसे ही इन न्यू एज टेक कंपनियों के शेयर अपने आईपीओ प्राइस से 70 फीसदी से ज्यादा नीचे ट्रेड कर रहे उस पर से लॉक इन पीरियड के खत्म होने के बाद शेयर और नीचे जाने के आसार है जैसा जोमैटो के शेयर में लॉक इन पीरियड के खत्म होने के बाद देखने को मिला था. Nykaa के शेयर में प्री-आईपीओ प्लेसमेंट में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए लॉक इन पीरियड 10 नवंबर, 2022 को खत्म हो रहा है. उसके पहले ही शेयर 3.38 फीसदी की गिरावट के साथ 1093 रुपये पर ट्रेड कर रहा है जबकि कंपनी 1125 रुपये के शेयर प्राइस पर आईपीओ लेकर आई थी.
पेटीएम में भी गिरावट संभव!
पेटीएम के शेयर का लॉक इन पीरियड भी इसी महीने 18 नवंबर को खत्म हो रहा है. लिस्टिंग के बाद से ही शेयर में गिरावट रही है. 2150 रुपये के आईपीओ प्राइस से 70 फीसदी नीचे 656 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. माना जा रहा है एंकर निवेशकों की बिकवाली के चलते शेयर और नीचे जा सकता है. पीबी फिनटेक यानि पॉलिसी बाजार का आईपीओ भी एक साल पहले आया था. और प्री-आईपीओ प्लेसमेंट में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए लॉक इन पीरियड खत्म होने जा रहा है. पीबी फिनटेक ने 980 रुपये प्रति शेयर के भाव पर आईपीओ लेकर आई थी. फिलहाल शेयर 60 फीसदी की गिरावट के साथ 390 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. Delhivery ई-कॉमर्स लॉजिस्टिक्स स्पेस में तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है. यूनिकॉर्न ( Unicorn) कंपनी Delhivery का आईपीओ ( Intial Public Offering) इसी वर्ष 487 रुपये प्रति शेयर के भाव पर आया था. लेकिन आईपीओ प्राइस से Delhivery का शेयर नीचे जा फिसला है. आईपीओ प्राइस लेवल से शेयर 20 फीसदी नीचे 394 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. Delhivery का लॉक इन पीरियड 24 नवंबर 2022 को खत्म हो रहा है.
जोमैटो में भी आई थी गिरावट
इससे पहले इसी वर्ष जुलाई महीने में लॉक इन पीरियड के खत्म होने के बाद फूड डिलिवरी कंपनी जोमैटो के शेयर में 4 दिनों में 24 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली थी. प्री-आईपीओ प्लेसमेंट में शेयर में निवेश करने वाले निवेशकों की बिकवाली के चलते ये गिरावट देखने को मिली थी. और माना जा रहा है कि यही हाल बाकी स्टार्टअप कंपनियों के साथ भी हो सकता है.
ये भी पढ़ें