कोरोना महामारी के बीच लोग अधिक से अधिक ऑनलाइन लेनदेन कर रहे हैं. वहीं, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोरोना काल में ऑनलाइन फ्रॉड के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है. बता दें कि डिजिटल लेनदेन के दौरान आपको कई तरह की सावधानियां बरतना बेहद जरूरी है. ऐसे में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों के लिए अलर्ट जारी किया है. डिजिटल लेनदेन को सुरक्षित बनाने के लिए बैंक हर संभव कदम उठा रहे हैं.


SBI ने ग्राहकों को अधिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए अपनी वेबसाइट पर एक अतिरिक्त फीचर तैयार किया है. SBI ने अपने ग्राहकों को अधिक सुरक्षता देते हुए नेट बैंकिंग को लॉक और अनलॉक करने की सुविधा दी है.


SBI इंटरनेट बैंकिंग को ऐसे करें लॉक 
सबसे पहले भारतीय स्टेट बैंक की आधिकारिक वेबसाइट onlinesbi.com पर जाएं. इसके बाद आपको पेज पर लॉक एंड अनलॉक यूजर का ऑप्शन नजर आएगा. फिर अपना इंटरनेट बैंकिंग यूजर्स नाम, खाता संख्या और कैप्चा कोड जैसे डिटेल भरें. अब ड्रॉप डाउन मेन्यू से लॉक यूजर एक्सेस का विकल्प चुनें.


इसके बाद टर्म और कंडीशन को ध्यान से पढ़ें और फिर वेरिफिकेशन के लिए ओके पर क्लिक करें. इसके बाद आपके मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी पर एक OTP भेजा जाएगा. अपने नेट बैंकिंग एक्सेस को लॉक करने के लिए ओटीपी सबमिट करना होगा. आप अपनी मर्जी से इसे अनलॉक कर सकते हैं जब आपको जरूरत हो.


बता दें कि नेट बैंकिंग सुविधा को अनलॉक करने के लिए आपको होम ब्रांच पर जाने की आवश्यकता नहीं है. साथ ही अनलॉक कराने के लिए आपको किसी तरह का कोई चार्ज भी नहीं देना होगा. आप SBI की ऑफिशियल वेबसाइट या बैंक के ब्रांच में जाकर एक्सेस को अनलॉक कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें:


अब किसी भी पोस्ट ऑफिस ब्रांच खुलवा सकते हैं पीपीएफ, एनएससी और सीनियर सिटिजन्स सेविंग्स के खाते


महंगाई में इजाफा लेकिन इकनॉमी को रफ्तार देने के लिए ब्याज दर घटा सकता है रिजर्व बैंक