Lodha Group: लोढ़ा ग्रुप ने दान कर दिए 20 हजार करोड़ रुपये, रतन टाटा के नक्शेकदम पर आगे बढ़ा कारोबारी समूह
Macrotech Developers: अभिषेक लोढ़ा ने कहा कि हम टाटा परिवार द्वारा शुरू की गई परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं. अब मैक्रोटेक डेवलपर्स में लोढ़ा फ्लिनथ्रोपी फाउंडेशन की करीब 20 फीसदी हिस्सेदारी हो जाएगी.
Macrotech Developers: देश के सबसे बड़े रियल एस्टेट बिजनेस समूह लोढ़ा ग्रुप (Lodha Group) ने टाटा ग्रुप (Tata Group) के नक्शेकदम पर चलने का फैसला किया है. लोढ़ा ग्रुप ने करीब 20 हजार करोड़ रुपये दान देने का फैसला किया है. अभिषेक लोढ़ा (Abhishek Lodha) और उनके परिवार ने मैक्रोटेक डेवलपर्स (Macrotech Developers) में अपनी हिस्सेदारी का एक बड़ा हिस्सा लोढ़ा फ्लिनथ्रोपी फाउंडेशन (Lodha Philanthropy Foundation) को दान करने का फैसला किया है. यह पैसा विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में खर्च किया जाएगा.
लोढ़ा परिवार ने लोढ़ा फ्लिनथ्रोपी फाउंडेशन को दान दी हिस्सेदारी
टाटा ग्रुप का मालिकाना हक टाटा ट्रस्ट्स (Tata Trusts) के पास है. टाटा ट्रस्ट्स के अंदर कई सारे ट्रस्ट काम करते हैं, जो कि अलग-अलग सामाजिक कार्यक्रमों के जरिए देशहित में काम करते रहते हैं. रतन टाटा (Ratan Tata) के गुजर जाने के बाद इसकी कमान उनके भाई नोएल टाटा (Noel Tata) को दे दी गई है. अब कुछ ऐसा ही फैसला लोढ़ा परिवार ने भी दिवाली (Diwali) के पावन अवसर पर लिया है. लोढ़ा फ्लिनथ्रोपी फाउंडेशन एक नॉन प्रॉफिट ऑर्गेनाईजेशन है. लोढ़ा परिवार की इस हिस्सेदारी की मार्केट वैल्यू करीब 20 हजार करोड़ रुपये (2.5 अरब डॉलर) है.
महिलाओं-बच्चों समेत कई वर्ग के लोगों के लिए कार्यक्रम चलाती है LPF
लोढ़ा फ्लिनथ्रोपी फाउंडेशन महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए लोढ़ा उन्नति (Lodha Unnati) नाम से कार्यक्रम चलाती है. इसके तहत कंपनियों से साझेदारी करके महिलाओं के कौशल विकास और उन्हें काम का उचित माहौल दिलाने का प्रयास किया जाता है. इसके अलावा मैथ्स रिसर्च के लिए वह इंस्टीट्यूट ऑफ एप्लाइड मैथमेटिक्स (Institute of Applied Mathematics) भी चलाया जाता है. लोढ़ा जीनियस प्रोग्राम (Lodha Genius Programme) के तहत बच्चों को मेंटरशिप उपलब्ध कराई जाती है. इसके अलावा जस्टिस गुमानमल लोढ़ा स्कॉलर्स प्रोग्राम, लोढ़ा आरएमआई नेट जीरो एक्सेलरेटर, चंद्रेश लोढ़ा मेमोरियल स्कूल्स और सीताबेन शाह टेम्पल्स नाम के कार्यक्रम चलाती है.
हम टाटा परिवार द्वारा शुरू की गई परंपरा को आगे बढ़ा रहे- अभिषेक लोढ़ा
अभिषेक लोढ़ा ने कहा कि हम टाटा परिवार द्वारा शुरू की गई परंपरा को आगे बढ़ाने का एक प्रयास कर रहे हैं. हम अपने पूरे परिवार के समर्थन से यह कदम उठा रहे हैं. अब मैक्रोटेक डेवलपर्स में लोढ़ा फ्लिनथ्रोपी फाउंडेशन की करीब 20 फीसदी हिस्सेदारी हो जाएगी. लोढ़ा ग्रुप जैसे-जैसे आगे बढ़ेगा समाज के प्रति हमारा योगदान भी बढ़ता जाएगा.
ये भी पढ़ें