Delhivery Jobs: डेल्हीवरी 75 हजार कर्मचारियों को देगी जॉब्स, बढ़ेगी कुरियर सेवा की क्षमता
Delhivery Company का कहना हैं कि 10,000 से अधिक लोग डेल्हीवरी में इसके गोदाम और अंतिम ग्राहक तक सामान की आपूर्ति करने में फुल टाइम कर्मचारी होंगे.
Delhivery Share Price Today : अगर आप नौकरी की खोज कर रहे हैं तो आपको एक शानदार ऑफर मिलने वाला हैं. लॉजिस्टिक्स क्षेत्र की कंपनी डेल्हीवेरी (Delhivery) ने जल्द 75,000 से अधिक कर्मचारियों को नौकरी देने की घोषणा की है. डेल्हीवरी कंपनी का कहना हैं कि उसकी अपनी पार्सल क्षमता 15 लाख शिपमेंट प्रतिदिन करने का प्लान तैयार किया गया हैं.
15 लाख तक होगी क्षमता
डेल्हीवरी कंपनी (Delhivery Company) अपनी कुरियर सेवा की क्षमता को प्रतिदिन 15 लाख तक बढ़ाएगी. इस बारे में कंपनी का कहना हैं कि 10,000 से अधिक लोग डेल्हीवरी में इसके गोदाम और अंतिम ग्राहक तक सामान की आपूर्ति करने में फुल टाइम कर्मचारी होंगे.
भविष्य है उज्जवल
Credit Suisse के अनुसार ई-कॉमर्स बिजनेस के ग्रोथ, एक्सप्रेस पार्सल के कंसॉलिडेशन की वजह से Delhivery को आने वाले दिनों में जबरदस्त फायदा मिल सकता है. चीन का ई-कॉमर्स पार्सल वॉल्यूम भारत के मुकाबले 40 गुना बड़ा है. यानि भारत में अपावर संभावनाएं नजर आती है.
बढ़ गया हैं नुकसान
इस साल डेल्हीवरी लिमिटेड (delhivery ltd) ने मई महीने में शेयर बाजार में डेब्यू किया था. इस दौरान कंपनी का जून तिमाही के नतीजे काॅन्सोलिडेटेड नेट लाॅस (Consolidated Net Loss) बढ़कर 399 करोड़ रुपये हो गया हैं. पिछले साल की इसी तिमाही में 129.6 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था.
फेस्टिव सीजन बढ़ेगा काम
कंपनी का कहना हैं कि ये भर्ती फेस्टिव सीजन (Festive Season) के दौरान की जाएगी. कुरियर सेवा में फेस्टिव सीजन के समय काफी काम बढ़ जाता हैं. साथ ही उच्च मांग को पूरा भी करना है. कंपनी द्वारा हरियाणा के तावडू में स्थापित पूरी तरह से ऑटोमैटिक कूरियर और वितरण केंद्र इस साल अप्रैल में चालू हो गया हैं.
ये भी पढ़ें
Bajaj Finance Share : बजाज फाइनेंस ने FD पर बढ़ाई ब्याज दर, अब मिलेगा 7.50 फीसदी रिटर्न