Top 10 Richest MP: देश में लोकसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए लगातार तीसरी बार सरकार बना चुका है. इस बार की लोकसभा में चुनकर आए 543 सांसदों में से 503 करोड़पति हैं. इन सभी के एसेट कम से कम एक करोड़ रुपये के हैं. देश के सबसे अमीर सांसद की नेट वर्थ तो हजारों करोड़ रुपये में है. आइए आपको देश के इन सबसे अमीर 10 सांसदों के बारे में जानकारी देते हैं.
डॉक्टर चंद्र शेखर पेम्मासानी (Dr Chandra Sekhar Pemmasani)
डॉक्टर चंद्र शेखर पेम्मासानी ने आंध्र प्रदेश के गुंटूर से तेलगु देशम पार्टी के टिकट पर चुनाव जीता है. वह मोदी सरकार में ग्रामीण विकास और कम्युनिकेशन मिनिस्ट्री में राजयमंत्री भी बने हैं. इनकी नेट वर्थ 5705 करोड़ रुपये बताई गई है. इसके साथ ही वह इस संसद के सबसे अमीर सांसद हैं.
कोंडा विश्वेश्वर रेड्डी (Konda Vishweshwar Reddy)
कोंडा विश्वेश्वर रेड्डी भाजपा के टिकट पर तेलंगाना की चेल्लेवा सीट से सांसद बने हैं. उन्होंने इसी सीट से भारत राष्ट्र समिति के टिकट पर 2014 का लोकसभा चुनाव भी जीता था. उन्होंने शपथपत्र में अपनी नेट वर्थ 4,568 करोड़ रुपये बताई थी. वह देश के दूसरे सबसे अमीर सांसद हैं.
नवीन जिंदल (Naveen Jindal)
भारत की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल के बेटे नवीन जिंदल ने भाजपा के टिकट पर कुरुक्षेत्र सीट से चुनाव जीता है. जिंदल स्टील एंड पावर के चेयरमैन नवीन जिंदल की नेट वर्थ 1241 करोड़ रुपये है. वह इस लोकसभा के तीसरे सबसे अमीर सांसद बने हैं. वह पहले भी दो बार सांसद रह चुके हैं.
प्रभाकर रेड्डी वेमीरेड्डी (Prabhakar Reddy Vemireddy)
प्रभाकर रेड्डी वेमीरेड्डी वीपीआर माइनिंग इंफ्रा के फाउंडर हैं. उनके कुल एसेट 716 करोड़ रुपये के हैं. उन्होंने तेलगु देशम पार्टी के टिकट पर आंध्र प्रदेश की नेल्लोर सीट से चुनाव जीता है. वह 18वीं लोकसभा में चौथे सबसे अमीर सांसद हैं.
सीएम रमेश (CM Ramesh)
भाजपा नेता सीएम रमेश पहले आंध्र प्रदेश से राज्यसभा सांसद रह चुके हैं. इस बार उन्होंने आंध्र प्रदेश की अनकापल्ली सीट से चुनाव जीता है. वह पहले तेलगु देशम पार्टी से जुड़े हुए थे. उनकी नेट वर्थ 497 करोड़ रुपये है.
ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia)
ज्योतिरादित्य सिंधिया भारतीय राजनीति का जाना-माना नाम हैं. उनके पिता और वह खुद भी लंबे समय तक कांग्रेस में रहे. उनकी नेट वर्थ 424 करोड़ रुपये है. वह मध्य प्रदेश की गुना सीट से चुनाव जीतकर आए हैं. पिछली मोदी सरकार में सिविल एविएशन मिनिस्टर रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया को इस बार टेलीकॉम मिनिस्टर बनाया गया है.
छत्रपति शाहूजी महाराज (Chhatrapati Shahu Maharaj)
छत्रपति शाहूजी महाराज कोल्हापुर के राजपरिवार के सदस्य हैं. उनकी संपत्ति 342 करोड़ रुपये है. लोकसभा चुनाव में उन्होंने महाराष्ट्र की कोल्हापुर सीट से चुनाव जीता है.
श्रीभरत मथुकुमिली (Sribharat Mathukumilli)
श्रीभरत मथुकुमिली तेलगु देशम पार्टी के टिकट पर विशाखापत्तनम सीट से जीतकर आए हैं. उनकी नेट वर्थ 298 करोड़ रुपये है. वह गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के प्रेसिडेंट हैं.
हेमा मालिनी (Hema Malini)
मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी भाजपा के टिकट पर उत्तर प्रदेश की मथुरा सीट से लगातार तीसरी बार चुनाव जीतकर आई हैं. उनकी संपत्ति 278 करोड़ रुपये है.
डॉक्टर प्रभा मल्लिकार्जुन (Dr Prabha Mallikarjun)
डॉक्टर प्रभा मल्लिकार्जुन कांग्रेस की नेता हैं. वह कर्नाटक की देवनागिरी सीट से चुनाव जीतकर आई हैं. पेशे से डेंटिस्ट प्रभा मल्लिकार्जुन की शादी कर्नाटक में मंत्री एसएस मल्लिकार्जुन से हुई है. उनकी संपत्ति 241 करोड़ रुपये है.
ये भी पढ़ें
Jobs Layoffs: इंडियंस ही छीन रहे हमारी नौकरियां, छंटनी का शिकार हुए भारतीय का वीडियो हुआ Viral