Lok Sabha Election: कारोबार जगत की इन बड़ी हस्तियों ने भी बढ़ चढ़कर लिया मतदान में हिस्सा
6th Phase Voting: लोकसभा चुनाव के 6वें चरण में दिल्ली के कई बड़े कारोबारियों और अर्थशास्त्रियों ने भी मतदान किया. सभी ने मतदाताओं से ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करने की अपील की.
6th Phase Voting: देश में चल रहे लोकसभा चुनाव के 6वें चरण का मतदान शनिवार को संपन्न हो गया है. इस चरण में देश की राजधानी दिल्ली समेत देश की कुल 58 सीटों पर वोटिंग संपन्न हो गई है. इस दौरान देश के कई बड़े कारोबारियों और अर्थशास्त्रियों ने भी मतदान की जिम्मेदारी पूरी की. आइए मतदान में हिस्सा लेने कुछ बड़े नामों पर नजर डाल लेते हैं.
VIDEO | Lok Sabha Elections 2024: Co-founder and CMO of boAt, Aman Gupta (@amangupta0303), cast his vote at a polling station in Hauz Khas, Delhi, earlier today.
— Press Trust of India (@PTI_News) May 25, 2024
“Today, I am not an entrepreneur or a businessman, I have come to cast my vote as an Indian. I would appeal to the… pic.twitter.com/vQOs36eoRl
बोट के फाउंडर अमन गुप्ता ने डाला वोट
बोट (boAt) के फाउंडर एवं सीएमओ अमन गुप्ता (Aman Gupta) ने दिल्ली के हौज खास इलाके में मतदान किया. उन्होंने कहा कि आज मैं व्यापारी के तौर पर यहां नहीं आया हूं. मैं यहां एक आम भारतीय की तरह अपनी मतदान की जिम्मेदारी पूरी करने आया हूं. उन्होंने कहा कि लोग अपनी सरकार को चुनने की जिम्मेदारी निभाएं. आज के दिन को छुट्टी के तौर पर न देखें. पीवीआर आइनॉक्स (PVR INOX) के अजय बिजली (Ajay Bijli) ने भी मतदान के बाद कहा कि अपनी जिम्मेदारी पूरी करने के बाद बहुत अच्छा लग रहा है. सर्दी हो या गर्मी, हमें भारत का नागरिक होने के नाते अपनी जिम्मेदारी निभानी ही होगी. भारतपे के फाउंडर अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) भी सुबह मतदान करने पहुंचे.
भारतीय होने के मूल अधिकार का सदुपयोग ✅
— Vijay Shekhar Sharma (@vijayshekhar) May 25, 2024
Elated and committed. 🇮🇳 pic.twitter.com/zt4f1rs85U
पेटीएम सीईओ ने पहली बार किया दिल्ली में मतदान
उधर, पेटीएम (Paytm) के सीईओ विजय शेखर शर्मा (Vijay Shekhar Sharma) ने पहली बार दिल्ली में मतदान किया. इससे पहले वह अलीगढ़ के वोटर थे. उन्होंने कहा कि अब दिल्ली मेरी कर्मभूमि है. इसलिए यहां मतदान करके बहुत खुशी महसूस हो रही है. कारोबारियों के संगठन कैट (CAIT) के सचिव प्रवीण खंडेलवाल (Praveen Khandelwal) ने भी इस दौरान वोटिंग की. इसके अलावा नौकरी डॉट कॉम के संजीव बिखचंदानी (Sanjeev Bikhchandani) ने भी शनिवार को अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
Seems like 70% voting in tony Panchsheel Park (New Delhi constituency) at 1 PM. Uncle behind me - “Panchsheel Vaalo ko kya ho Gaya - pehli baar line dekhi hai voting ke liye” pic.twitter.com/dka6o2NbyR
— Ashneer Grover (@Ashneer_Grover) May 25, 2024
अरविंद पनगढ़िया और नवीन जिंदल ने भी की वोटिंग
इसके अलावा जिंदल स्टील एंड पावर के चेयरमैन नवीन जिंदल (Naveen Jindal) ने भी परिवार समेत वोट डाला. वह छठवें चरण के सबसे अमीर प्रत्याशी भी हैं. उधर, नई दिल्ली में नीति आयोग (NITI Aayog) के पूर्व उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया (Arvind Panagariya) ने भी पहली बार वोट किया.
ये भी पढ़ें
Finance Ministry: वित्त मंत्रालय ने कॉस्ट इंफ्लेशन इंडेक्स को किया फाइनल, आईटीआर में दिलाएगा लाभ