Long Term Investment: जानिए म्यूचुअल फंड में लंबी अवधि में निवेश के फायदे, 20 सालों में इन फंड्स ने दिया 40 से 66 गुना रिटर्न
HDFC Top 100 एक लार्ज-कैप फंड है जिसका नाम पहले एचडीएफसी टॉप 200 हुआ करता था. हाल के दिनों में इस फंड ने निवेशकों को सामान्य ही रिटर्न दिया है.
Long Term Investment In Mutual Fund: लंबी अवधि के लिए किसी भी जगह किया गया निवेश शानदार रिटर्न देता है चाहे वो शेयर बाजार में या म्यूचुअल फंड. बाजार में कई ऐसे फंड मौजूद हैं जिन्हेंने अपने निवेशकों को छप्पफाड़ रिटर्न दिया है. ऐसे कई म्यूचुअल फंड हैं जिन्होंने निवेशकों को 40 से लेकर 66 गुना रिटर्न दिया है. बेहतरीन फंड मैनेजर के निगरानी में इन फंड्स ने शानदार प्रदर्शन किया है. हालांकि ये समझना बेहद जरुरी है कि पूर्व में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले फंड्स ये जरुरी नहीं है कि भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन करें. लेकिन आज डालते हैं नजर ऐसे ही फंड्स पर जिन्होंने 20 वर्षों में निवेशकों को मालामाल कर दिया है.
Nippon India Growth Fund - निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड (Nippon India Growth Fund) जिसे पूर्व में रिलायंस ग्रोथ फंड ( Reliance Growth Fund) के नाम से जाना जाता था इक्विटी ऑरिंएटेड म्यूचुअल फंड में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले फंड्स में से एक है. हाल के दिनों में इसने औसत प्रदर्शन किया है लेकिन सुनील सिंघानिया ( Sunil Singhania) द्वारा ये फंड मैनेज किया जा रहा था ये सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले फंड्स में से एक था. अगर आपने 20 साल पहले निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड में 1 लाख रुपये निवेश किए होते तो वो आज 66 गुना बढ़कर 66 लाख रुपये हो गया हुआ होता. इस फंड ने सलाना 20 वर्षों में 23.3 फीसदी का रिटर्न दिया है.
SBI Magnum Global Fund - अगर आपने ने एसबीआई मैग्नम ग्लोबल फंड (SBI Magnum Global Fund) जिसका नाम पूर्व में मैग्नम ग्लोबल फंड था उसमें 20 साल पूर्व निवेश किया होता आपका निवेश निवेश 52 गुना बढ़ चुका होता. पहले ये फंड का फोकम मुख्य तौर पर स्मॉल-मिडकैप फंड में निवेश पर था. बाद में एमएनसी स्टॉक्स पर निवेश करने लगा. एसबीआई मैग्नम ग्लोबल फंड में आपने 20 साल पूर्व 1 लाख रुपये निवेश किया होता तो आज ये निवेश बढ़कर 52 लाख रुपये हो जाता.
HDFC Flexi Cap Fund - एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड जिसे पहले एचडीएफसी इक्विटी फंड के नाम से जाना जाता था वो भी बेहतरीन फंड्स में से एक था. ये फंड बाजार में सभी दिग्गज स्टॉक्स में निवेश करता था. अगर आपने एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड में 20 साल पहले 1 लाख रुपये निवेश किया हुआ होता तो आपका निवेश 44 गुना बढ़कर 44 लाख रुपये हो चुका होता.
DSP Flexi Cap Fund- एडीएसपी फ्लेक्सी कैप फंड जिसे पहले एडीएसपी ब्लैकरॉक इक्विटी फंड ( DSP Blackrock Equity Fund) के नाम से जाता था. ये फंड कई सेक्टर्स और स्टॉक्स में निवेश करता है. 20 साल पहले आपने इस फंड में 1 लाख रुपये निवेश किया होता तो आपका निवेश 43 गुना बढ़कर 43 लाख रुपये हो गया हुआ होता.
ICICI Pru LT Equity Fund - ये फंड फ्लेक्सीकैप अप्रोच रखने वाले एक टैक्स सेविंग ईएलएसएस फंड है. इस फंड ने भी निवेशकों को बेहतरीन रिटर्न दिया है. अगर आपने 20 साल पहले इस फंड में 1 लाख रुपये निवेश किया हुई होता तो आपका निवेश बढ़ाकर 42 लाख रुपये हो गया होता.
HDFC Top 100 - एचडीएफसी टॉप 100 एक लार्ज-कैप फंड है जिसका नाम पहले एचडीएफसी टॉप 200 हुआ करता था. हाल के दिनों में इस फंड ने निवेशकों को सामान्य ही रिटर्न दिया है. लेकिन पूर्व में इसने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. इस फंड में आपने 20 साल पहले 1 लाख रुपये निवेश किया हुई होता तो आपका निवेश बढ़कर 40 लाख रुपये हो गया होता.
ये भी पढ़ें
Edible Oil: खाद्य तेल की कीमत इस साल नई ऊंचाई को छू सकती है, जानें क्यों है ये आशंका