Lost Cryptocurrency: यहां निवेश से करोड़पति भी हो जाते हैं कंगाल, जानिए आखिर कैसे हुई एक शख्स की कंगाल वाली हालत?
Lost Cryptocurrency: ऊंचा रिस्क उठाकर कमाई गई क्रिप्टोकरंसी एक झटके में गायब हो गई. एक ट्रेडर की इस छोटी सी गलती से वो हो गया कंगाल. जानिए आखिर ऐसा क्या किया उसने?
Lost Cryptocurrency: एक बिटकॉइन ट्रेडर (Bitcoin Trader) की तरफ से ऐसा खुलासा किया गया है कि आप भी चौंक जाएंगे. उसका पासवर्ड क्या चोरी हो गया वो तो बिल्कुल कंगाल ही हो गया है. कारोबारी की तरफ से बताया गया है कि उसने लगभग 15 करोड़ मूल्य की क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) गंवा दी हैं. ट्रेडर की तरफ से सोशल मीडिया पर ये कहानी साझा की गई है. अपनी कहानी में उस शख्स ने कहा कि अगर पासवर्ड चोरी नहीं किया गया होता तो वह आज करोड़पति होता.
कहानी का टाइटल
रेडिट यूजर TomokoSlankard ने इस घटना को "आपकी क्रिप्टो को लेकर डरावनी कहानी क्या है?" टाइटल के नाम से साझा की है. उसने लिखा कि पासवर्ड चोरी हो जाने के बाद वह लगभग 2 मिलियन डॉलर मूल्य की क्रिप्टोकरेंसी (Lost Cryptocurrency) गंवा बैठा है. उस शख्स की तरफ से दावा भी किया गया है कि हैकर्स उस सर्वर में घुस गए, जहां पर पासवर्ड सेव था. उसने इन बिटकॉइन को लंबे समय तक सुरक्षित रखने के लिए इनक्रिप्टेड हार्ड ड्राइव में स्टोर किया था. लेकिन हैकर्स ने उसपर ही हमला कर दिया.
ऐसे हुआ कंगाल
शख्स ने बेहद दुखी होते हुए आगे लिखा कि पासवर्ड चोरी हो जाने के बाद वह अब अपनी बिटकॉइन रकम को वापस नहीं हासिल कर पाएगा. बिटकॉइन ट्रेडर शख्स ने अपनी पोस्ट में दावा किया कि उसने शुरुआत में 20,000 डॉलर का निवेश किया था. अगर पासवर्ड चोरी नहीं किया गया होता तो वह अब एक करोड़पति की जिंदगी गुजार रहा होता.
TomokoSlankard की पोस्ट पर कमेंट में और भी कई यूजर्स ने ऐसी ही कहानी साझा की है. एक शख्स से जब पूछा गया कि उसने पासवर्ड कैसे खोया तो उसने कहा कि बैकअप सर्वर ही हैक हो गया था.
कमाई भी, खतरा भी
आज की तारीख में तमाम लोग ऐसे हैं जो इस डिजिटल करेंसी का समर्थन करते हैं. वहीं कई लोग ऐसे भी हैं जो इसकी अस्थिरता और असुरक्षित होने पर इसका विरोध करते हैं. हालांकि ऐसे भी मामले देखने को मिलते हैं जहां लोग अपनी एक छोटी सी गलती के चलते अपनी मोटी रकम बिटकॉइन में गंवा बैठते हैं तो कुछ तो बिटक्वाइन ही गंवा बैठते हैं.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें