Jackpot News: कहते हैं कि किसी व्यक्ति की किस्मत कब पलट जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है. भारत में दिवाली (Diwali 2022) का त्योहार शुरू हो चुका है. लोग मार्केट में जमकर सोना, चांदी खरीद रहे हैं. ऐसा माना जाता है कि दिवाली के समय सोना खरीदने से माता लक्ष्मी की कृपा होती है. ऐसी ही कृपा भारतीय इंजीनियर पर हुई है. संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) की राजधानी अबू धाबी में भारतीय इंजीनियर ने एक साप्ताहिक लकी ड्रॉ में 24 कैरेट का 1 किलो सोना जीता है. अबू धाबी (Abu Dhabi) में हर सप्ताह बिग टिकट लकी ड्रॉ (Lottery News) निकलता है. जो लोग इस टिकट को खरीदते हैं वह खुद ब खुद इस लकी ड्रॉ के लिए सेलेक्ट हो जाते हैं. इसके बाद कंप्यूटर की मदद से हर हफ्ते एक विजेता को चुना जाता है.


18 लोगों में से चुना गया विजेता


यह लकी ड्रॉ 16 अक्टूबर 2022 को खुलने वाला था. इससे पहले कुल 18 लोगों ने इस लकी ड्रॉ का टिकट खरीदा था. इसके बाद भारतीय नागरिक जयकुमार ने लकी ड्रॉ का रिजल्ट अनाउंस होने से एक दिन पहले यह टिकट खरीदा. 16 अक्टूबर 2022 को जब लकी ड्रॉ खुला तो जयकुमार को अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हुआ. वह इस वीकली प्राइज के दूसरे विजेता बन चुके थे. उन्हें इनाम के रूप में 24 कैरेट 1 किलो सोना मिला है.


कई सालों से खरीद रहे थे टिकट


जयकुमार भारत के रहने वाले हैं और पिछले तीन सालों से आबू धाबी में नौकरी कर रहे हैं. साल 2019 से ही वह लगातार इस लकी ड्रॉ के टिकट को खरीदते आ रहे थे. खलीज टाइम्स से बात करते हुए जयकुमार ने बताया कि वह पिछले कई सालों से इस लकी ड्रॉ का टिकट केवल इस उम्मीद से खरीद रहे थे कि एक दिन उनकी भी लॉटरी लगेगी. जयकुमार की तरह ही जन लोगों ने बिग टिकट खरीदा है वह सभी इस लकी ड्रॉ के लिए खुद ब खुद पात्र हो जाते हैं.


56 करोड़ की लॉटरी के विजेता के नाम जल्द होगा अनाउंस


गौरतलब है कि 31 अक्टूबर 2022 तक हर हफ्ते एक विजेता का नाम बिग टिकट लॉटरी के जरिए अनाउंस होगा. इसके लॉटरी के पहले विजेता को पूरे 25 मिलियन दिरहम यानी करीब 56 करोड़ रुपये का इनाम मिलेगा. इससे पहले भारत के सजद अली भट ने सज्जाद अल अंसारी एक्सचेंज ब्रांच (Al Ansari Exchange) की लॉटरी में पूरे 1 मिलियन दिरहम यानी 2 करोड़ रुपये से अधिक की लॉटरी जीती थी.


ये भी पढ़ें- सरकारी स्कीम PMJJBY और PMSBY को करना चाहते हैं डीएक्टिवेट! फॉलो करें ये आसान स्टेप्स