Lottery News: चुटकियों में बदली किस्मत! केवल 50,000 रुपये ट्रांसफर करके शख्स ने जीती 2 करोड़ की लॉटरी
Lottery in UAE: भारत के सजद अली भट के अलावा इस प्रतियोगिता में कई और लोगों को भी आकर्षक इनाम मिले हैं. यमन के रहने वाले साबिर अली को एक चमचमाती नई मर्सिडीज बेंज मिली है.
Lottery in United Arab Emirates: कब किसकी किस्मत बदल जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है. संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) में एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है जिसमें एक भारत वंशी ने भारत 2,327 दिरहम यानी 50,422 रुपये सज्जाद अल अंसारी एक्सचेंज ब्रांच से भेजा. इसके बाद इस शख्स का चयन यूएई के अल अंसारी एक्सचेंज के सालाना होने वाले लकी ड्रॉ में हो गया. अब इस लकी ड्रॉ का रिजल्ट आया है जिसमें इस व्यक्ति को पूरे 1 मिलियन दिरहम यानी 2 करोड़ रुपये से अधिक की लॉटरी (Lottery News) लगी है.
9 साल से हो रहा लकी ड्रॉ का आयोजन
आपको बता दें कि सज्जाद अल अंसारी एक्सचेंज (Al Ansari Exchange) के जरिए यूएई (UAE) में रहने वाले विदेशी लोग अपने घरों को पैसा भेजते हैं. ऐसे में भारत के रहने वाले सजद अली भट अपने परिवार (जो कि भारत में रहता है) वह हर महीने कुछ राशि भेजते थे.उन्होंने कुछ दिन पहले ही अपने परिवार को Dh2,327 रुपये भेजा था. इन पैसों को सज्जाद अल अंसारी एक्सचेंज से भेजने के कारण उनका नाम भी सालाना होने वाली इस लकी ड्रॉ प्रतियोगिता के लिए सलेक्ट कर लिया गया. जब लकी ड्रॉ की अनाउंसमेंट कंपनी द्वारा की गई तो सजद अली भट का खुशी का ठिकाना नहीं रहा. उन्हें एक्सचेंज द्वारा 1 मिलियन दिरहम यानी 2.1 करोड़ रुपये की लॉटरी लगी थी. वह सलाना होने वाले लकी ड्रा के 9 वें करोड़पति बन गए थे.
कई और लोगों को भी मिला पुरस्कार
भारत के सजद अली भट के अलावा इस प्रतियोगिता में कई और लोगों को भी आकर्षक इनाम मिले हैं. यमन के रहने वाले साबिर अली को एक चमचमाती नई मर्सिडीज बेंज मिली है. इसके अलावा नेपाल के नागरिक जुनैद अहमद सज्जाद ज़हीर जोया और पाकिस्तान के नागरिक केशर बहादुर ने आधा-आधा किलो का सोना लॉटरी के रूप में जीता है. लॉटरी के वितरण समारोह में दुबई इकॉनमी और टूरिज्म (Dubai Economy and Tourism) के कई अधिकारी शामिल थे. खलिज टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक अल अंसारी एक्सचेंज के सीओओ अली अल नज्जर ने इस मौके पर कहा कि हमें यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि अल अंसारी एक्सचेंज का यह एनुअल समर प्रमोशन बेहद सफल रहा है. इसमें 70 लाख से ज्यादा लोगों ने भाग लिया था.
9 साल से हो रहा इस कार्यक्रम का आयोजन
ध्यान देने वाली बात ये है कि सज्जाद अल अंसारी एक्सचेंज (Al Ansari Exchange) की देशभर में करीब 220 से ज्यादा ब्रांच है. ऐसे में यूएई (UAE) से अपने देशों में पैसे भेजने वाले लाखों कस्टमर्स को इस लॉटरी के लिए पात्र माना गया था. इसमें भारत के प्रवासी सजद अली भट का नाम विनर के रूप में चुना गया है. इस वार्षिक लकी ड्रॉ का आयोजन लगातार 9 सालों से सज्जाद अल अंसारी एक्सचेंज द्वारा किया जा रहा है. लॉटरी में पैसों, कार, सोने के अलावा कई लोगों को आईफोन 12, 13 जैसी चीजें भी मिली है. सज्जाद अल अंसारी एक्सचेंज का यह वार्षिक लॉटरी कार्यक्रम उनकी कैंपेनिंग का बेहद महत्वपूर्ण हिस्सा है.
ये भी पढ़ें-