Lottery News: ये शख्स एक झटके में बना 250 करोड़ रुपये का मालिक! पत्नी बच्चों को नहीं दी लॉटरी की जानकारी, जानें क्यों
Lottery News: इस शख्स ने लॉटरी के कुल 40 टिकट खरीदे थे. इस सभी टिकट पर एक नंबर ही दर्ज था. यह नंबर 7 था. ऐसे में उसकी यह ट्रिक काम कर गई और उसे पूरे 250 करोड़ रुपये की बड़ी लॉटरी लग गई.
![Lottery News: ये शख्स एक झटके में बना 250 करोड़ रुपये का मालिक! पत्नी बच्चों को नहीं दी लॉटरी की जानकारी, जानें क्यों Lottery News a person wins 250 crore rupees in China did not inform his family know why Lottery News: ये शख्स एक झटके में बना 250 करोड़ रुपये का मालिक! पत्नी बच्चों को नहीं दी लॉटरी की जानकारी, जानें क्यों](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/08/59ea462761f24a2dfc33b820e386b1bd1667903935297279_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lottery News in China: कहते हैं कि कब किसकी किस्मत पलट जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है. ऐसा ही कुछ हुआ है चीन में. दक्षिणी चीन में रहने वाले एक शख्स की किस्मत तब पलट गई जब वह एक झटके में ही 30 मिलियन डॉलर यानी करीब 250 करोड़ रुपये का मालिक (Lottery News in China) बन गया. इस व्यक्ति ने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि वह इतनी बड़ी राशि लॉटरी के जरिए जीत जाएगा. यह व्यक्ति पिछले कई सालों से लॉटरी का टिकट (Lottery News) खरीद रहा था , लेकिन उसे कभी भी लॉटरी नहीं लगी. मगर एक दिन इस शख्स को यह पता चला कि उसे 219 मिलियन युआन यानी करीब 250 करोड़ रुपये की लॉटरी लगी है.
घरवालों को जीत की नहीं दी सूचना!
एक व्यक्ति का एक झटके में 250 करोड़ रुपये की लॉटरी जीत जाना एक बेहद आश्चर्यजनक घटना है, लेकिन उससे भी ज्यादा अजीब बात ये है कि इस शख्स ने अपने परिवार को इस जीत के बारे में किसी तरह की जानकारी नहीं दी है. इस शख्स ने अपनी पत्नी और बच्चों को यह नहीं बताया कि वह करोड़पति बन चुका है. ऐसा करने के पीछे इस शख्स ने यह कारण बताया है कि उसके पत्नी और बच्चे इतनी बड़ी लॉटरी के बारे में जानकर काम करना बंद कर देंगे. ऐसे में इस व्यक्ति ने लॉटरी की जानकारी अपने परिवार से छुपाना ही सही समझा.
एक झटके में बना 250 करोड़ रुपये का मालिक
चीन के दक्षिण में स्थित गुआंक्सी ज़ुआंग प्रांत में रहने वाले एक व्यक्ति को बचपन से ही लॉटरी टिकट खरीदने का शौक था. वह हमेशा इस आस में लॉटरी की टिकट (Lottery Ticket) खरीदते थें कि एक दिन उन्हें भी बड़ी लॉटरी लगेगी. इस व्यक्ति का सपना तब पूरा हुआ जब उसे हाल ही पता लगा कि उसे पूरे 219 मिलियन युआन यानी 30 मिलियन डॉलर की लॉटरी लग गई है.
इस शख्स ने लॉटरी के कुल 40 टिकट खरीदे थें. इस सभी टिकट पर एक नंबर ही दर्ज था. यह नंबर 7 था. ऐसे में उसकी यह ट्रिक काम कर गई और उसे पूरे 250 करोड़ रुपये में बड़ी लॉटरी लग गई. यह व्यक्ति अपने परिवार के लोगों से यह बात छुपाने के लिए कार्टून कैरेक्टर के गेटअप ने अपने टिकट के पैसे लेने आया ताकी इसके परिवार के लोग उसे पहचान न पाएं.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)