Lottery News: 166 करोड़ रुपये की लगी लॉटरी, लेकिन नहीं आया सामने कोई दावेदार! जानें क्या है कारण
Lottery News: मीडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक इसके अलावा देशभर में 22 टिकट ऐसे भी बेचे गए हैं जो जिसकी प्राइस वैल्यू 1 मिलियन डॉलर यानी 8.13 करोड़ रुपये की लॉटरी लगी है.
![Lottery News: 166 करोड़ रुपये की लगी लॉटरी, लेकिन नहीं आया सामने कोई दावेदार! जानें क्या है कारण Lottery News in America California 2.04 billion jackpot have been announced no body have claimed it know reason Lottery News: 166 करोड़ रुपये की लगी लॉटरी, लेकिन नहीं आया सामने कोई दावेदार! जानें क्या है कारण](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/09/6ccacf657170edb7808deb6be5c1afbd1667981381278279_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lottery News: कब किसकी किस्मत बदल जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है. हाल ही में अमेरिका में के लॉस एंजेलिस एरिया के में एक सर्विस सेंटर में कई लॉटरी टिकट को बेचे गए हैं. इसमें से एक टिकट पर पूरे 2.04 बिलियन डॉलर यानी 166 करोड़ का इनाम निकला है. खास बात ये है कि इतनी बड़ी लॉटरी (Lottery News) निकलने के बाद भी अभी तक इस प्राइज का कोई दावेदार सामने नहीं आया है. इस लॉटरी का रिजल्ट पूरे 10 घंटे की देरी से पब्लिश किया गया है जिसमें यह बताया गया है कि नंबर 10-33-41-47-56 संख्या को लॉटरी लगी है. मगर खास बात ये है कि संख्या 10 को अबतक की सबसे बड़ी लॉटरी लगी है. यह लॉटरी 2.04 बिलियन डॉलर की है. इसके अलावा इस सर्विस सेंटर में 1 मिलियन डॉलर का एक गोल्डन टिकट भी बेचा जाना है.
22 लोगों को लगी 8.13 करोड़ की लॉटरी -
अधिकारियों ने लॉटरी प्राइस (Lottery Prize) के बारे में जानकारी देते हुए बताया किया पूरे अमेरिका में सबसे बड़ा लॉटरी 2.04 बिलियन डॉलर यानी 166 करोड़ की सबसे बड़ी लॉटरी लगी है. यह लॉटरी 16 राज्यों में से किसी एक लॉटरी खरीदने वाले व्यक्ति को लगी है. अधिकारियों के मुताबिक जिस जगह के व्यक्ति ने यह लॉटरी टिकट खरीदा है वह अल्टाडेना, कैलिफोर्निया के Joe Service Centre से टिकट खरीदकर ले गया था. ध्यान देने वाली बात ये है कि अब तक इस लॉटरी के प्राइस का कोई दावेदार नहीं आया है. अधिकारियों का कहना है कि जो किस्मत में विश्वास रखता है उसे ही इतना बड़ा इनाम मिलेगा.
यूएसए टुडे में छपी रिपोर्ट के मुताबिक इसके अलावा देशभर में 22 टिकट ऐसे भी बेचे गए हैं जो जिसकी प्राइस वैल्यू 1 मिलियन डॉलर यानी 8.13 करोड़ रुपये की लॉटरी लगी है. इस बार लॉटरी टिकट के विजेता टिकट नंबर का ऐलान पूरे 10 घंटे की देरी से किया गया है, लेकिन अब तक कोई भी लॉटरी टिकट का विजेता सामने नहीं आया है. अब देखने वाली बात ये है कि कब इस सभी टिकटों के दावेदार अधिकारियों के सामने आते हैं.
चीन में एक व्यक्ति को लगी 250 करोड़ रुपये की लॉटरी-
अमेरिका के अलावा चीन में भी एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जिसमें एक व्यक्ति को पूरे 219 मिलियन युआन यानी करीब 250 करोड़ रुपये की लॉटरी लगी है. यह व्यक्ति दक्षिण चीन के गुआंक्सी ज़ुआंग प्रांत का रहने वाला. ध्यान देनी वाली बात ये है कि इस लॉटरी टिकट में इतना बड़ा प्राइज मनी जीतने के बाद भी इस शख्स ने इस जीत के बारे में अपने परिवार को जानकारी नहीं दी है. इसके साथ ही प्राइस अमाउंट को व्यक्ति जब मीडिया के सामने लेने आया तो उसने कार्टून कैरेक्टर का गैटअप लिया हुआ था. इससे वह अपनी पहचान को अपने पत्नी और बच्चों से छुपाना चाहता था. इसके साथ उसने बताया कि वह अपने परिवार को लॉटरी के बारे में इसलिए नहीं बताना चाहता है क्योंकि इससे वह आलसी बन सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)