Lottery News: दुबई के होटल में काम करने वाले भारतीय की चमकी किस्मत! एक झटके में बना 55 करोड़ रुपये का मालिक
Lottery News: 47 साल के भारतीय नागरिक सजेश एनएस पिछले कई सालों से दुबई के एक होटल में सेल्स मैनेजर के पद पर काम कर रहे हैं. वह पिछले कई सालों से लॉटरी की टिकट खरीद रहे थे.
![Lottery News: दुबई के होटल में काम करने वाले भारतीय की चमकी किस्मत! एक झटके में बना 55 करोड़ रुपये का मालिक Lottery News Indian Hotel Employee in Dubai Wins Rs 55 crore jackpot prize know details Lottery News: दुबई के होटल में काम करने वाले भारतीय की चमकी किस्मत! एक झटके में बना 55 करोड़ रुपये का मालिक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/10/7d9a1e6bff8bbcf1c27753af073b668c1668071245846279_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lottery News in Dubai: कब किसकी किस्मत चमक जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है. दुनिया भर के कई देशों में लॉटरी (Lottery Winners) निकली है. हर दिन करोड़ लोग लॉटरी की टिकट केवल इस आस में खरीदते हैं कि उनकी किस्मत भी एक दिन चमकेगी. दुबई में रहने (Lottery Winners in Dubai) वाली एक भारतीय के साथ कुछ ऐसा हुआ कि वह एक झटके में ही 55 करोड़ का मालिक बन गया.
भारतीय नागरिक सजेश ने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि होटल में काम करते-करते वह एक दिन 25 मिलियन दिरहम यानी पूरे 55 करोड़ रुपये (25 Million Dirhams Lottery) रुपये जीत जाएंगे. गल्फ न्यूज में छपी रिपोर्ट के मुताबिक सजेश ने कुल 20 लोगों के साथ मिलकर एक लॉटरी का टिकट खरीदा था, लेकिन उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि उन्हें इस टिकट पर इतनी बड़ी लॉटरी (Lottery News) लगेगी.
लॉटरी टिकट ने बदल दी किस्मत
47 साल के भारतीय नागरिक सजेश एनएस पिछले कई सालों से दुबई के एक होटल में सेल्स मैनेजर के पद पर काम कर रहे हैं. वह पिछले कई सालों से लॉटरी की टिकट (Lottery Ticket) खरीद रहे थे. कई बार टिकट खरीदने के बाद उन्हें भले ही लॉटरी नहीं लगी, लेकिन उन्होंने प्राइज जीतने की आस कभी नहीं छोड़ी. अबू धाबी बिग टिकट ड्रॉ ने सजेश की किस्मत बदल दी और वह एक झटके में 25 मिलियन दिरहम यानी 55 करोड़ रुपये के मालिक बन गए हैं. उन्होंने बताया कि उन्होंने यह टिकट अपने 20 सहकर्मियों के साथ मिलकर खरीदा था. अब वह इस प्राइज मनी (Lottery Prize Money) को सभी के बीच बांटेंगे.
सहकर्मियों की मदद करने की है इच्छा
सजेश ने खलीज टाइम्स से बात करते हुए कहा कि वह जिस होटल में काम करते हैं वहां उसके साथ 150 अन्य कर्मचारी भी काम करते हैं. उनकी इच्छा है कि वह अपने लॉटरी के जीते हुए पैसों को बाकी कर्मियों के साथ साझा करे और इन पैसों से ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद करें. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हर व्यक्ति को यह हक है कि वह अपनी जरूरत के अनुसार अपने पैसों को खर्च कर सकता है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह भले ही अब करोड़पति बन गए है, लेकिन आने वाले वक्त में वह आगे भी लॉटरी की टिकट खरीदकर अपनी किस्मत आजमाते रहेंगे.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)