Lottery News: लॉटरी बेचने वाले शख्स की एक झटके में बदल गई किस्मत! बना 8 करोड़ का मालिक
Lottery News: अमेरिका में लॉटरी टिकट बेचने वाले शख्स की किस्मत तब बदल गई जब उसे पता चला कि वह एक झटके में 8 करोड़ का मालिक बन गया है. आइए जानते है कैसे.
Lottery News of America: कहते है कि कब किसकी किस्मत बदल जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है. हाल ही अमेरिका (America) में बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जिसमें लॉटरी बेचने (Lottery Ticket) वाला शख्स भी मालामाल हो गया है. अमेरिका के कैलिफोर्निया (California) में एक व्यक्ति ने पावरबॉल जैकपॉट का टिकट लोगों को बेचा. बेचे गए टिकट में से एक व्यक्ति को पूरे 16,000 करोड़ रुपये की लॉटरी लगी है. अभी तक जिस व्यक्ति को इतनी बड़ी लॉटरी लगी है वह सामने नहीं आया है, लेकिन इस पावरबॉल जैकपॉट लॉटरी टिकट (Powerball Jackpot Lottery Ticket) बेचने वाले व्यक्ति की चांदी हो गई है. उसे पूरे 8 करोड़ रुपये का बोनस मिला है.
एक झटके में बना 8 करोड़ का मालिक
अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य के अल्टाडेना के रहने वाले जोसेफ छाएड पिछले कई सालों से लॉटरी बेचने का काम कर रहे हैं. वह साल 1980 में सीरिया से अमेरिका आए थे. वह पिछले कई सालों से लॉटरी बेचने का काम कर रहे थे. अमेरिकी मीडिया के मुताबिक जोसेफ छाएड ने बताया कि उन्हें लॉटरी का टिकट बेचना बहुत अच्छा लगता है. ऐसे में उन्होंने पावरबॉल जैकपॉट की लॉटरी (Lottery News) हाल में बेची थी. यह टिकट स्थानीय लोगों ने खरीदी थी. इसके बाद जब लॉटरी के रिजल्ट का खुलासा हुआ तो यह पता चला कि यह पूरे 2.04 बिलियन डॉलर यानी 16,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की है.
खास बात ये है कि अब तक कोई भी व्यक्ति इतनी बड़ी लॉटरी को क्लेम करने नहीं आया है. मगर जोसेफ को यह उम्मीद है कि यह लॉटरी किसी स्थानीय शख्स को ही लगी है. इतनी बड़ी लॉटरी टिकट बेचने वाले जोसफ की भी किस्मत इस लॉटरी ने खोल दी है. वह एक झटके में पूरे 8 करोड़ रुपये के मालिक हो गए हैं.
इन पैसों का क्या करेंगे जोसफ
जोसफ ने बताया कि इतना बड़ा बोनस प्राप्त करके वह बेहद खुश हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनका बेटा जल्द ही पिता बनने वाला है. ऐसे में वह बच्चे के जन्म के बाद एक बहुत बड़ी पार्टी रखेंगे. जोसफ के कुल 10 नाती-पोते हैं. वह एक बहुत मेहनती इंसान हैं और हफ्ते के 7 दिन काम करते हैं.
अबतक की सबसे बड़ी लॉटरी!
आपको बता दें कि पावरबॉल जैकपॉट की लॉटरी (Jackpot Lottery) अबतक की सबसे बड़ी लॉटरी मानी जा रही है. इससे पहले साल 2016 में पावरबॉल जैकपॉट ने 13,000 करोड़ रुपये की लॉटरी का ऐलान किया था. इस लॉटरी के विजेता को पैसे लेने के दो ऑप्शन मिलेंगे. वह चाहें तो एक बार में ही सारे पैसे ले सकता है. ऐसी स्थिति में विजेता को केवल 8,000 करोड़ रुपये मिलेगा. वहीं 29 साल के बड़ी अवधि में किस्तों के जरिए यह राशि लेने पर विजेता को पूरे 16,600 करोड़ रुपये मिलेंगे.
ये भी पढ़ें-
Multibagger Stocks: इस कंपनी ने अपने निवेशकों को बना दिया करोड़पति, दिया 128 गुना का तगड़ा रिटर्न