EV Charging Stations Delhi: EV चार्जिंग स्टेशनों के लिए देनी होगी कम फीस, देखें क्या है बदलाव
Delhi Government ने राजधानी में पेट्रोल पम्प और CNG स्टेशन पर EV चार्जिंग स्टेशनों (EV Charging Stations Delhi) के लिए लाइसेंस फीस में कटौती कर दी है. जिसके बाद अब कम फीस देनी होगी.
![EV Charging Stations Delhi: EV चार्जिंग स्टेशनों के लिए देनी होगी कम फीस, देखें क्या है बदलाव Low fees will have to be paid for EV charging stations see what is the change EV Charging Stations Delhi: EV चार्जिंग स्टेशनों के लिए देनी होगी कम फीस, देखें क्या है बदलाव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/04/45573146838ee9243720830fb69032ff1659623979_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Electric Vehicle Charging Stations Delhi : दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने राजधानी में इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicles in Delhi) को प्रमोट करने के लिए एक बड़ा फैसला लिया है. दिल्ली आप सरकार ने दिल्ली के पेट्रोल पम्प और CNG स्टेशन पर EV चार्जिंग स्टेशनों (EV Charging Stations Delhi) के लिए लाइसेंस फीस में कटौती कर दी है. जिसके बाद अब कम फीस देनी होगी. आपको बता दें कि यह फैसला डीडीए (DDA) की जमीन पर बने फ्यूल स्टेशन के लिए किया गया है.
डिमांड बढ़ी
दिल्ली में जरूरी चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलप (Charging Infrastructure Development) करने के सरकार की तरफ प्रयास किया गया है. इसके बाद ई-बाइक (e-Bike) और ई-स्कूटरों (e-scooters) की मांग बढ़ रही है.
ई-वाहनों की बिक्री बढ़ी
दिल्ली में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स की बिक्री (Electric Vehicles Sales in Delhi) में तेजी आई है. दिल्ली में साल 2020 में सरकार की इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) नीति (Electric Vehicles Policy) की घोषणा के बाद ई-वाहनों की बिक्री बढ़ी है. दिल्ली सरकार चार्जिंग स्टेशनों (EV Charging Stations) को लेकर खास स्ट्रैटेजी के साथ काम कर रही है.
दोपहिया वाहनो की डिमांड ज्यादा
इस साल जनवरी से मार्च 20202 तक इलेक्ट्रिक वाहनों का रजिस्ट्रेशन में 55 प्रतिशत दोपहिया वाहन शामिल हैं. वही जनवरी से मार्च तक कुल 10,707 इलेक्ट्रिक वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ है, जिनमें से 5,888 दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन (E-Bike & E-Scooter) हैं. बाकी के 45 प्रतिशत इलेक्ट्रिक वाहनों में E-Rickshaw, E-Car, E-Bus, शामिल हैं.
ये भी पढ़ें:
PM Kisan Samman Yojana : कुछ किसानों को 2 की जगह मिलेंगे 4 हजार रुपये, ऐसे पता करें अपनी क़िस्त
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)