Low Investment Fund: ऐसे म्यूचुअल फंड में निवेश करने पर 1 साल में मिलेगा 18% रिटर्न, देखें इन्वेस्ट
Mutual Fund में इन्वेस्टमेंट शॉर्ट और लॉन्ग दोनों टर्म के लिए हो रहा है. इसमें शॉर्ट टर्म का चलन ज्यादा बढ़ गया है. वैसे सभी म्यूचुअल फंड में लंबी अवधि के लिए निवेश करते है.
Short Term Maturity Investment : म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में इन्वेस्टमेंट शॉर्ट और लॉन्ग दोनों टर्म के लिए हो रहा है. इसमें शॉर्ट टर्म का चलन ज्यादा बढ़ गया है. वैसे सभी म्यूचुअल फंड में लंबी अवधि के लिए निवेश किया जाता है. एक्सपर्ट की माने तो निवेशकों को शॉर्ट या अल्ट्रा लो ड्यूरेशन फंड (Short or Ultra Low Duration Funds) में निवेश की सलाह दी जाती है.
क्या है एक्सपर्ट की राय
आपको बता दे कि ब्याज दरें बढ़ने से लॉन्ग टर्म वाले बॉन्ड (Long Term Bonds) में रिस्क बढ़ जाता है. ऐसे में निवेशकों को शॉर्ट मैच्योरिटी वाले फंड में ही पैसा लगाना चाहिए. वही डेट फंड की एक कैटेगरी शॉर्ट ड्यूरेशन फंड या लो ड्यूरेशन फंड है. इनकी मैच्योरिटी 1 साल की होती है. ये फंड शॉर्ट टर्म इन्वेस्टमेंट को बढ़ावा देते हैं. बेहतर शॉर्ट ड्यूरेशन डेट फंड वे फंड हैं जो निवेशकों को अच्छा रिटर्न दे रहे हैं;
1 साल में 18 फीसदी रिटर्न
अगर रिटर्न का आंकलन देखें तो कई ऐसे फंड हैं, जिनमें 1 साल के दौरान डबल डिजिट या हाई सिंगल डिजिट में रिटर्न मिला है. इन फंड ने 1 साल में 18 फीसदी तक रिटर्न दिए गए हें, जो किसी भी शॉर्ट मैच्योरिटी वाले स्माल सेविंग्स की तुलना में करीब 4 गुना तक ज्यादा है.
Short Term Income फण्ड में देखें रिटर्न
- शॉर्ट टर्म इनकम फंड में बैंक आफ इंडिया ने 1 साल में 18 फीसदी रिटर्न दिया है. इस फंड में कम से कम 5000 रुपये निवेश कर सकते हैं. जबकि कम से कम 1000 रुपये की SIP जरूरी है. फंड का कुल एसेट्स 31 जुलाई 2022 तक 46 करोड़ था, जबकि एक्सपेंस रेश्यो 31 जुलाई 2022 तक 0;87 फीसदी था. 6 महीने में फंड ने 16 फीसदी रिटर्न दिया है.
- फ्रैंकलिन इंडिया शॉर्ट टर्म इनकम प्लान में 1 साल में 12 फीसदी रिटर्न दिया है. इससे कम से कम 5000 रुपये निवेश कर सकते हैं. कम से कम 500 रुपये की SIP जरूरी है. फंड का कुल एसेट्स 31 जुलाई 2022 तक 578 करोड़ था, एक्सपेंस रेश्यो 31 मार्च 2022 तक 0.04 फीसदी था.
- IDBI शॉर्ट टर्म बॉन्ड ने 1 साल में 11.50 फीसदी रिटर्न मिला. इस फंड में कम से कम 5000 रुपये निवेश कर सकते हैं. जबकि कम से कम 500 रुपये की SIP जरूरी है. फंड का कुल एसेट्स 31 जुलाई 2022 तक 30 करोड़ था, जबकि एक्सपेंस रेश्यो 31 जुलाई 2022 तक 0.28 फीसदी था.
- सुंदरम शॉर्ट ड्यूरेशन फंड ने 1 साल में 10.58 फीसदी रिटर्न दिया है. इसमें 5000 रुपये निवेश के साथ कम से कम 250 रुपये की SIP जरूरी है. फंड का कुल एसेट्स 31 जुलाई 2022 तक 210 करोड़ था, जबकि एक्सपेंस रेश्यो 30 जून 2022 तक 0.28 फीसदी था.
- UTI शॉर्ट टर्म इनकम फंड ने 1 साल में 8.28 फीसदी रिटर्न दिया है. इस फंड में 500 रुपये निवेश कर सकते हैं. जबकि कम से कम 500 रुपये की SIP जरूरी है. फंड का कुल एसेट्स 31 जुलाई 2022 तक 2315 करोड़ था, जबकि एक्सपेंस रेश्यो 30 जून 2022 तक 0.34 फीसदी था.
ये भी पढ़े
Post Office Scheme : सिर्फ 100 रुपये से शुरू कर सकते है इन्वेस्टमेंट, 5.8 प्रतिशत का ब्याज पक्का
Mutual Fund SIP-SWP : 5000 रुपए के निवेश पर हर महीने मिलेंगे 35000 रुपए, शानदार है तरीका, ऐसे समझें