एलपीजी एजेंसी डीलरशिप के लिए क्या ऑयल मार्केटिंग कंपनी दे रही हैं अप्रूवल लेटर? जानिए सच
PIB Fact Check: पीआईबी फैक्ट चेक के जरिए लोगों को सावधान किया जाता है जिससे वो किसी फेक या फर्जी दावों के जंजाल में फंसकर अपनी पूंजी ना गंवाएं. साथ ही ऑनलाइन फर्जी सूचनाओं से भी सतर्क रह सकते हैं.
Fact Check: ऑनलाइन मीडिया और सोशल मीडिया के जमाने में कई बार ऐसी स्थिति आ जाती है कि फेक न्यूज और फर्जी खबरों के जरिए लोगों से पैसे तक ऐंठने की कोशिश की जाती है और झूठे दावे दिखाकर बरगलाया जाता है. ऐसे में केंद्र सरकार के जरिए पीआईबी फैक्ट चेक करके सावधान किया जाता है और इसके लिए पीआईबी ने अपने सोशल मीडिया X हैंडल के जरिए भी कई बार सतर्क किया है.
LPG एजेंसी खोले जाने के लिए अप्रूवल लेटर देने का दावा गलत
पीआईबी फैक्ट चेक ने एक X पोस्ट किया है जिसमें लोगों को गलत तरीके से बताया जा रहा है कि वो एलपीजी एजेंसी खोल सकते हैं और इसका अप्रूवल लेटर जारी किया जा रहा है. पीआईबी फैक्ट चेक की ओर से सभी को सावधान किया गया है कि ये लेटर फर्जी है. ये ऑनलाइन सर्कुलेट किया जा रहा है जिसमें दावा किया गया है कि एलपीजी एजेंसी लीडरशिप की बात की जा रही है वो पूरी तरह गलत है. ये लेटर एचपीसीएल (HPCL) की ओर से जारी नहीं किया गया है और ये भी जानकारी दी गई है कि सोशल मीडिया पर दिए गए फेक दावों पर भरोसा ना करें.
कहां कहां आप हासिल कर सकते हैं सटीक जानकारी
सोशल मीडिया पोस्ट में इसकी भी जानकारी दी गई है कि इसके लिए आप lpgvitarakchayan.in के जरिए सटीक और सही सूचना हासिल कर सकते हैं. PIB Fact Check के जरिए पीआईबी फैक्ट चेक करता है और जनता को सावधान और सतर्क करता है.
A fake approval letter circulating online claims to be from @HPCL and offers an LPG agency dealership.#PIBFactCheck
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) August 31, 2024
❌This approval letter is #FAKE
▶️Visit the official website https://t.co/UjnPSa8FR6 for authentic information
Read more: https://t.co/SCh47UxGrG pic.twitter.com/P5LekMrkEi
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों को पहले भी मिली ऐसे फेक दावों की जानकारी- फिर किया सतर्क
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की जानकारी में आया है कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों जैसे आईओसी-(IOC) Indian Oil Corporation Ltd., बीपीसीएल BPCL Bharat Petroleum Corporation Ltd और एचपीसीएल Hindustan Petroleum Corporation Ltd. (HPCL) की तरफ से फर्जी दावे किए जा रहे हैं. पहले भी ये दावे करने की कोशिश की गई है और मौजूदा समय में भी ये फर्जी अप्रूवल लेटर को दिखाकर लोगों को बेवकूफ बनाने की कोशिश की जा रही है. अपने सोशल मीडिया पोस्ट में पीआईबी फैक्ट चेक ने जिस पत्र को लगाया गया है उसमें 2019 का पत्र लगाया है लेकिन इसमें वो सारी जानकारी दी गई है जो मौजूदा समय में भी लोगों के सतर्क रहने के लिए जरूरी है. ये फर्जी दावा लोगों को भ्रमित कर रहा है तो फिर से एक पोस्ट के जरिए अलर्ट किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें