बस एक Missed Call और मिल जाएगा LPG Connection, जानें बेहद काम की सर्विस के बारे में
LPG Connection on Missed Call: क्या आप जानते हैं कि एक मिस्ड कॉल के जरिए भी गैस कनेक्शन हासिल कर सकते हैं. अगर जानना चाहते हैं कि किस कंपनी ने ये सुविधा दी हुई है तो यहां पढ़ें.
LPG Connection from Missed call: आसानी से एलपीजी कनेक्शन (LPG Connection) मिलने की कड़ी में नई सुविधा ये है कि आपको एक मिस्ड कॉल (Missed Call) के जरिए भी गैस कनेक्शन (Gas Connection) मिल सकता है. जानिए किस कंपनी ने आपको ये सुविधा (Service) दे रखी है.
IOC दे रही है मिस्ड कॉल पर गैस सिलिंडर कनेक्शन
इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) ने इस साल के अगस्त में इस बात की जानकारी दी थी कि अब लोग सिर्फ एक मिस्ड कॉल के जरिए आासनी से उसकी कंपनी का गैस कनेक्शन ले सकते हैं. अगर आप भी लेना चाहते हैं इस सर्विस का फायदा तो यहां जानें
मिस्ड कॉल का नंबर जानें
इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड ने मिस्ड कॉल के जरिए कनेक्शन की सुविधा की जानकारी देते हुए बताया था कि नए कनेक्शन के लिए कंपनी की ओर से जारी नंबर 8454955555 पर मिस्ड कॉल करना होगा. इसके बाद कंपनी उस व्यक्ति से संपर्क करेगी. कंपनी आपसे संपर्क करके आधार और एड्रेस के जरिए नया गैस कनेक्शन उपलब्ध कराएगी. इस सुविधा का लाभ कोई भी उठा सकता है. इसके लिए आपको आधार कार्ड की जरूरत खास तौर पर होगी और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के जरिए आप मिस्ड कॉल देकर बिलकुल नया गैस कनेक्शन ले सकते हैं.
पुराना गैस कनेक्शन एड्रेस प्रूफ का काम करेगा
आपके परिवार में यदि पहले से कोई गैस कनेक्शन है तो आप उसी एड्रेस पर दूसरा कनेक्शन भी ले सकते हैं. परिवार के मौजूदा कनेक्शन के आधार पर दूसरा कनेक्शन लेने के लिए आपको अपना आधार कार्ड और कनेक्शन के दस्तावेजों की एक कॉपी गैस एजेंसी में देनी होगी. फिर एड्रेस वेरिफिकेशन के बाद आपको गैस कनेक्शन मिल जाएगा.
गैस रीफिल कराने के लिए भी यही नंबर करेगा काम
आपके पास यदि पहले से कोई कनेक्शन है तो आप इस नंबर के जरिए गैस रीफिल भी करा सकते हैं. रीफिल कराने के लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 8454955555 नंबर पर ही मिस्ड कॉल करनी होगी.
ये भी पढ़ें
SBI Debit Card PIN: स्टेट बैंक के ग्राहकों के लिए फोन पर पिन जेनरेट करने की सुविधा को जाना क्या