LPG Connection Rate Hike: कमर्शियल एलपीजी कनेक्शन लेना हुआ महंगा, इतनी बढ़ गई कीमतें, जानें कब से लागू
LPG Connection Rate Deposit Hike: ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (19 किलो) लेने पर सिक्योरिटी डिपॉजिट के टैरिफ बढ़ा दिए हैं. नई दरें आज से यानी 28 जून से लागू भी हो गई हैं.
LPG Connection Rate Hike: आम लोगों को लगातार महंगाई का करेंट लग रहा है और आज एलपीजी कनेक्शन को लेकर फिर एक चिंता बढ़ाने वाली खबर आई है.
अब नया एलपीजी कनेक्शन लेने पर लोगों को पहले के मुकाबले ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (19 किलो) लेने पर सिक्योरिटी डिपॉजिट के टैरिफ बढ़ा दिए हैं. नई दरें आज से यानी 28 जून से लागू भी हो गई हैं.
नए एलपीजी कनेक्शन पर बढ़े कितने रुपये-यहां जानें
19 किलोग्राम वाला SC Valve के साथ सिलेंडर के सिक्योरिटी डिपॉजिट रेट 1700 रुपये से बढ़कर 2400 रुपये, टैरिफ रेट 1700 से 2400 रुपये और पैनल रेट 2550 रुपये से बढ़ाकर 3600 रुपये हो चुके हैं.
47.5 किलोग्राम वाला SC Valve के साथ सिलेंडर का सिक्योरिटी डिपॉजिट रेट 4300 से बढ़कर 4900 रुपये, टैरिफ रेट 4300 से बढ़कर 4900 रुपये और पैनल रेट 6450 रुपये से 7350 रुपये हो गया है.
LOT Volve का सिक्योरिटी डिपॉजिट और टैरिफ रेट तो 1500 रुपये पर ही बरकरार है. वहीं इसका पैनल रेट 2250 रुपये पर ही बरकरार है.
19 किलोग्राम वाला LOT Volve के साथ सिलेंडर का सिक्योरिटी डिपॉजिट रेट 3200 रुपये से 3900 रुपये हो चुकी है. टैरिफ रेट भी 3200 से 3900 रुपये हो गए हैं और पैनल रेट 4800 से 5850 रुपये प्रति यूनिट हो चुके हैं.
47.5 किलोग्राम वाला LOT Volve के साथ सिलेंडर का सिक्योरिटी डिपॉजिट रेट 5800 रुपये से 6400 रुपये हो चुका है. टैरिफ रेट भी 5800 से 6400 रुपये और पैनल रेट 8700 रुपये से बढ़कर 9600 रुपये हो चुका है.
बता दें कि नया रसोई गैस कनेक्शन लेना भी महंगा हो चुका है और इसका असर नए गैस कनेक्शन लेने वालों पर पड़ेगा. हाल ही में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर के सिक्योरिटी डिपॉजिट की दरें भी बढ़ा दी थी. इसके तहत घरेलू कंज्यूमर्स को अब हर नए गैस कनेक्शन के लिए 1450 रुपये की जगह 2200 रुपये सिक्योरिटी डिपॉजिट जमा करना होगा. यानी सीधे-सीधे हर नए गैस कनेक्शन के लिए जमा दरों में 750 रुपये का इजाफा कर दिया गया था.
ये भी पढ़ें
कारोबारी दिग्गज पालोनजी मिस्त्री का 93 साल की उम्र में निधन, 50 देशों में फैला है कारोबार