LPG ग्राहकों के लिए खुशखबरी! IOCL ने दी बड़ी जानकारी, अब गैस सिलेंडर के साथ घर बैठे मिलेगें तेल-साबुन जैसे कई सामान
LPG Customer: इंडियन ऑयल के ग्राहकों (IOCL Customer) के लिए अच्छी खबर है. अगर आपके घर पर भी इंडियन ऑयल का कनेक्शन है तो अब आपको गैस सिलेंडर के साथ तेल और साबुन जैसे कई प्रोडक्ट्स मिल सकते हैं.
LPG Customer: इंडियन ऑयल के ग्राहकों (IOCL Customer) के लिए अच्छी खबर है. अगर आपके घर पर भी इंडियन ऑयल का कनेक्शन है तो अब आपको गैस सिलेंडर के साथ तेल और साबुन जैसे कई प्रोडक्ट्स मिल सकते हैं. जी हां... आपको बता दें तेल, साबुन जैसे डेली यूज के प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी डाबर ने सार्वजनिक क्षेत्र की इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) के साथ भागीदारी की है.
गैस सिलेंडर के साथ मिल सकेंगे डाबर के प्रोडक्ट्स
बता दें दोनों कंपनियों के बुधवार को एक संयुक्त बयान जारी कर इस बारे में जानकारी दी है. बयान के मुताबिक, इस भागीदारी से देशभर में इंडेन रसोई गैस (LPG) के करीब 14 करोड़ ग्राहकों तक डाबर के विभिन्न उत्पादों की आसान पहुंच होगी.
LPG वितरक बेच सकेंगे ये सामान
बयान के मुताबिक, ‘‘इस गठजोड़ के तहत इंडियन ऑयल के इंडेन एलपीजी वितरक डाबर के लिये खुदरा कारोबार भागीदार बनेंगे. वे अपने डिलिवरी कर्मियों के माध्यम से डाबर के सभी उत्पादों की बिक्री सीधे अपने एलपीजी ग्राहकों के परिवार को करने में मदद करेंगे...’’
हर घर तक पहुंचेगा डाबर का सामान
इसके लिये इंडियन ऑयल और डाबर पूरी मूल्य श्रृंखला से जुड़ाव को लेकर तकनीकी और प्रणाली एकीकरण का काम कर रही हैं. बयान के मुताबिक, ‘‘इस पहल से डाबर को इंडियन ऑयल के बड़ी संख्या में भारतीय घरों तक पहुंच का लाभ मिलेगा.’’
14 करोड़ परिवारों को मिलेगा फायदा
इंडियन ऑयल के 12,750 इंडेन वितरक और 90,000 से अधिक डिलिवरी कर्मचारी हैं जो 14.3 करोड़ परिवार की रसोई गैस की जरूरतों को पूरा करते हैं.