LPG Cylinder Booking: पाना चाहते हैं सस्ता गैस सिलिंडर? ये तरीका अपनाकर करें बुकिंग, 50 रुपये की मिलेगी छूट
LPG Cylinder Offer: इस खास ऑफर में अगर आप डिजिटल पेमेंट की सुविधा देने वाली कंपनी पॉकेट्स ऐप के जरिये गैस बुकिंग कराते हैं तो आपको कम से कम 10 प्रतिशत या ज्यादा से ज्यादा 50 रुपये तक का ऑफ मिलेगा.
LPG Cylinder Booking Cashback Offer: साल 2020 में कोरोना महामारी शुरू होने के से देश में आर्थिक गतिविधियां लगभग खत्म हो गई. इस कारण लोगों के काम धंधे पर असर पड़ा और महंगाई भी आसमान छूने लगी. पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस सिलेंडर (LPG Cylinder Price) की कीमत आसमान छूने लगी है. लेकिन, आप अगर सस्ता गैस सिलेंडर खरीदना चाहते हैं तो आप एक खास ऑफर का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह खास ऑफर डिजिटल पेमेंट की सुविधा देने वाले पॉकेट्स ऐप (Pockets App) की तरफ से दिया जा रहा है. इस ऑफर के मुताबिक आपको गैस सिलेंडर की बुकिंग पर कैशबैक (Cashback Offer) मिलेगा.
जानें कितना मिलेगा कैशबैक
इस खास ऑफर में डिजिटल पेमेंट (Digital Payment) की सुविधा देने वाली कंपनी पॉकेट्स ऐप (Pockets App) के जरिये गैस बुकिंग कराते हैं तो आपको कम से कम 10 प्रतिशत या ज्यादा से ज्यादा 50 रुपये तक का ऑफ मिलेगा. खास बात ये है कि इस ऐप को आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) द्वारा चलाया जाता है. इसके साथ ही इस ऐप के जरिए गैस बुकिंग करने के अलावा आप 200 रुपये से ज्यादा के बिल के भुगतान पर पर भी आपको कैशबैक का फायदा मिलेगा. इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए आपको किसी तरह के प्रोमो कोड का इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें: PAN Card: कहीं पैन कार्ड का तो नहीं हो रहा गलत इस्तेमाल? इस तरह चेक करें इसकी हिस्ट्री
ये है कैशबैक पाने की प्रक्रिया-
-गैस सिलेंडर की बुकिंग पर 50 रुपये तक के कैशबैक पाने के लिए आपको सबसे पहले मोबाइल में Pockets वॉलेट ऐप को डाउनलोड करना होगा.
-इसके बाद ऐप खोलें और उसमें Recharge and Pay Bills सेक्शन में Pay Bills पर क्लिक करें.
-इसके बाद Choose Billers में More के ऑप्शन पर क्लिक करें.
-इसके बाद आपको LPG बुकिंग का ऑप्शन दिखेगा. इस पर क्लिक करें.
-इसके बाद अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें (Mobile Number) और बुकिंग अमाउंट (Booking Amount) दर्ज करें.
-इसके बाद गैस बिल का पेमेंट (Gas Bill Payment) करें और आपको इसके बाद कैशबैक (Cashback) मिल जाएगा.
-कैशबैक आपको रिवार्डस के रूप में मिलेगा तो आपके पॉकेट्स वॉलेट में क्रेडिट हो जाएगा.
-इसे आप किसी अन्य शॉपिंग में इस्तेमाल कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Aadhaar Card: बदलना चाहते हैं आधार कार्ड की तस्वीर, इस टिप्स को अपनाकर लगाएं मनपसंद फोटो