31 जनवरी तक फ्री में ऐसे ले सकते हैं LPG सिलिंडर, जानें क्या है Paytm का ये खास ऑफर
Paytm अपने यूजर्स को LPG सिलिंडर फ्री में बुक करने का मौका दे रहा है. इस ऑफर का लाभ आप सिर्फ 31 जनवरी तक ही उठा सकते हैं. ऐसे में आपके पास दो-तीन दिन ही हैं फ्री में सिलिंडर हासिल करने के लिए.
![31 जनवरी तक फ्री में ऐसे ले सकते हैं LPG सिलिंडर, जानें क्या है Paytm का ये खास ऑफर LPG cylinder can be availed for free till January 31, know what is the offer of Paytm 31 जनवरी तक फ्री में ऐसे ले सकते हैं LPG सिलिंडर, जानें क्या है Paytm का ये खास ऑफर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/02/22011329/LPG.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
LPG Cylinder अगर आप मुफ्त में लेना चाहते हैं तो आपके पास अभी बढ़िया मौका है. एक खास ऑफर के तहत 31 जनवरी से पहले एलपीजी सिलिंडर फ्री में हासिल कर सकते हैं. पेटीएम पर मिल रहे स्पेशल ऑफर के तहत आपको सिलिंडर की पूरी रकम वापस मिल सकता है. ये पैसे आपके पेटीएम में वापस आएंगे. आइए जानते हैं कैसे इस ऑफर का फायदा उठाया जा सकता है.
ये है ऑफर LPG Cylinder को सिर्फ वही ग्राहक फ्री में ले सकेंगे जो पहली बार Paytm से गैस सिलेंडर की बुकिंग कर रहे हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में Paytm डाउनलोड करना पड़ेगा. अगर आप Paytm से अपने LPG गैस सिलेंडर को बुक करते हैं तो आपको पूरा पैसा वापस मिल जाएगा. आपको करीब 700 रुपये तक का कैशबैक पेटीएम पर मिलेगा.
ये हैं टर्म्स एंड कंडीशन Paytm का यह ऑफर 31 जनवरी 2021 तक ही वैलिड है और आपका इसका फायदा तब ही उठा सकते हैं जब आपका बुकिंग अमाउंट 500 रुपये या उससे ज्यादा होगा. पेमेंट करने पर आपको स्क्रैच कूपन बुकिंग के 24 घंटे के अंदर मिल जाएगा, जिसे आपको सात दिन के अंदर खोलना होगा. कूपन स्क्रैच करने के बाद आपको पैसा वापस मिल जाएगा.
ऐसे उठाएं ऑफर का फायदा
इसके लिए आपको अपने मोबाइल में Paytm App डाउनलोड करना होगा.
इसके बाद Paytm में जाकर recharge and pay bills पर जाना होगा.
यहां book a cylinder ऑप्शन को सलेक्ट करना होगा.
अब भारत गैस, HP गैस या इंडेन में से अपना गैस प्रोवाइडर सलेक्ट करें.
इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या फिर अपनी LPG ID डालें.
यहां आपको पेमेंट ऑप्शन दिखेगा, जहां पेमेंट करने से पहले ऑफर पर 'FIRSTLPG' प्रोमो कोड एंटर करें.
ये भी पढ़ें
भारत में अपना कारोबार बंद करेगी TikTok, केंद्र सरकार ने पिछले साल जून में लगाया था बैन Budget 2021: MSME सेक्टर की आर्थिक बोझ में कमी की मांग, क्या बजट में सरकार बढ़ाएगी पैकेज?ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)