LPG Cylinder: केवल 750 रुपये में मिल रहा इंडेन का यह गैस सिलेंडर! इस तरह फटाफट कराएं बुकिंग
Composite Gas Cylinder: आप केवल 750 रुपये में गैस सिलेंडर प्राप्त कर सकते हैं. ऐसे में आपको आम सिलेंडर की तुलना में 300 रुपये कम चुकाने होंगे. आइए जानते हैं इसके डिटेल्स के बारे में.
LPG Cylinder Price: देश में पिछले कुछ समय में महंगाई बहुत तेजी (Inflation Rate in India) से बढ़ी है. सरकार और रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) देश में महंगाई को कंट्रोल (Inflation) करने के लिए लगातार कदम उठा रही है, लेकिन फिर भी आम जनता को अभी भी इसकी मार झेलनी पड़ रही है. घरेलू रसोई गैस के दाम पिछले कुछ वक्त में स्थिर रहे हैं मगर अभी दिल्ली में 14.2 किलोग्राम के गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder Price in Delhi) का दाम 1053 रुपये है. ऐसे में अगर आप भी अगले कुछ दिनों में अपने घर के लिए एक नया गैस कनेक्शन (Gas Connection) लेने की प्लानिंग बना रहे हैं तो सरकारी तेल कंपनी इंडेन (Indane) अपने कस्टमर्स के लिए एक बेहद आकर्षक ऑफर लेकर आया है.
आप केवल 750 रुपये में गैस सिलेंडर प्राप्त कर सकते हैं. ऐसे में आपको आम सिलेंडर की तुलना में 300 रुपये कम चुकाने होंगे. अगर आप भी 750 रुपये का गैस सिलेंडर प्राप्त (LPG Gas Cylinder Price) करना चाहते हैं तो हम आपको इसके डिटेल्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं.
इंडियन ऑयल ने लॉन्च किया कंपोजिट सिलेंडर-
इंडेन ने एक कंपोजिट गैस सिलेंडर (Composite Gas Cylinder) लॉन्च किया है. सबसे बड़ा सवाल यह है कि कंपोजिट सिलेंडर क्या है? कंपोजिट सिलेंडर भी एक तरह का सिलेंडर घरेलू गैस सिलेंडर ही है जिसे स्मार्ट किचन (Smart Kitchen) के हिसाब से डिजाइन किया गया है. इस सिलेंडर की यह सबसे बड़ी खासियत है कि यह वजन में आम सिलेंडर के मुकाबले बेहद कम होता है. इसके साथ ही इस सिलेंडर में आप समय-समय पर यह चेक कर सकते हैं कि कितनी गैस खर्च हो गई है और कितनी बची है. इस सिलेंडर में10 किलो तक की गैस मिलती है.
कंपोजिट सिलेंडर से मिलने वाले फायदे
- यह गैस सिलेंडर स्टील की जगह फाइबर का बना होता है और ऐसे में इसका वजन आधा होता है.
- इस सिलेंडर का कुछ ही हिस्सा पारदर्शी होता है.
- इस सिलेंडर को जमीन में रखने पर किसी प्रकार का दाग-धब्बा नहीं लगता है.
- इसके साथ ही इस सिलेंडर पर आम गैस सिलेंडर की तरह जंग नहीं लगती है.
- यह सिलेंडर आम सिलेंडर की तरह ही सुरक्षित और मजबूत होता है क्योंकि यह कुल तीन लेयर्स से बना होता है.
केवल इन शहरों में मिल रही सुविधा-
कंपोजिट सिलेंडर (Composite Gas Cylinder) नॉर्मल सिलेंडर की तुलना में बहुत कम वजन के होते हैं. ऐसे में आप इस सिलेंडर को ले सकते हैं. कंपोजिट सिलेंडर की सुविधा फिलहाल देश के 28 शहरों में शुरू की है. इसमें दिल्ली, मुंबई, चेन्नई जैसे कई बड़े शहर शामिल है. कंपनी की प्लानिंग है कि इन हल्के सिलेंडर को देश के हर कोने तक पहुंचाया जाएं.
ये भी पढ़ें-