LPG Cylinder Price: अगस्त के पहले दिन मिली खुशखबरी, 100 रुपये सस्ता हुआ LPG सिलेंडर, देखें नई रेट लिस्ट
LPG Gas Price: देश की राजधानी नई दिल्ली समेत कई शहरों में एलपीजी सिलेंडर के दाम में कटौती हुई है. कमर्शियल यूज सिलेंडर 19 किलो के दाम 100 रुपये कम हो गए हैं.
LPG Cylinder Price: सरकारी तेल कंपनियों ने एक अगस्त को घरेलू गैस और कमर्शियल यूज वाले सिलेंडर की कीमतों को अपडेट कर दिया है. एलपीजी सिलेंडर की कीमत में बदलाव हुआ है. इस बार कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 100 रुपये की बड़ी कटौती हुई है. इस बदलाव के कारण देश की राजधानी नई दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1680 रुपये हो गई है. इससे पहले बढ़ोतरी के साथ चार जुलाई को 1780 रुपये कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम पहुंच गए थे.
किस शहर में कितने हुए एलपीजी कमर्शियल सिलेंडर के दाम
कोलकाता में एलपीजी 19 किलोग्राम गैस सिलेंडर के दाम में 93 रुपये की कमी आई है और अब यहां कमर्शियल सिलेंडर 1802.50 रुपये में मिलेगा. मुंबई में यह सिलेंडर अब 1640.50 रुपये में बिकेगा, जो 4 जुलाई को बढ़कर 1733.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो चुका था. वहीं चेन्नई में एलपीजी 19 किलो सिलेंडर के दाम 1852.50 रुपये हो चुके हैं, जो चार जुलाई को बढ़कर 1945 रुपये हो गए थे.
नहीं बदली घरेलू गैस की कीमत
मार्च से ही घरेलू गैस की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. 14.2 किलो घरेलू एलपीजी की कीमत मार्च में 50 रुपये तक बढ़ाए गए थे. देश की राजधानी में घरेलू गैस की कीमत 1103 रुपये प्रति सिलेंडर है. वहीं मुंबई में रसोई गैस 1102.50 रुपये, कोलकाता में 1129 रुपये और चेन्नई 1118.50 रुपये प्रति सिलेंडर बिक रहा है.
सीएनजी और पीएनजी के दाम भी नहीं बदले
सिर्फ घरेलू गैस की कीमत ही नहीं, कुछ महीने से सीएनजी और पीएनजी के दाम में भी बदलाव नहीं हुआ है. इसके अलावा पेट्रोल और डीजल के दाम में भी काफी समय से बदलाव नहीं हुआ है. पेट्रोल और डीजल के दाम देश की राजधानी समेत कई जगहों पर स्थिर हैं.
कैसे चेक करें एलपीजी प्राइस
अगर आप एलपीजी प्राइस की अपडेट लिस्ट देखना चाहते हैं तो आप iocl.com/prices-of-petroleum-products लिंक पर जा सकते हैं. यहां आपको एलपीजी प्राइस के साथ ही जेट फ्यूल, ऑटो गैस और केरोसीन जैसी चीजों के अपडेट रेट दिख जाएंगे.
ये भी पढ़ें
Power Grid Bonus Shares: पावर ग्रिड का निवेशकों को सौगात, कंपनी शेयरहोल्डर्स को देगी बोनस शेयर