LPG Composite Cylinder Latest Price : रक्षाबंधन का त्योहार हर साल सावन माह में मनाया जाता है. इस त्योहार में कुछ ही दिन शेष है. इस दिन आपके लिए एक खुशखबरी का समाचार आ रहा है. आपको इस दिन घरेलू एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) केवल 750 रुपये में मिलेगा. ये घरेलू एलपीजी कंपोजिट सिलेंडर (Composite Cylinder) के दाम हैं. इस सिलेंडर में केवल 10 किलोग्राम ही गैस आती है. साथ ही इसमें गैस दिखती भी है.
कमर्शियल सिलेंडर 36 रुपये सस्ता
मालूम हो कि घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम 6 जुलाई को बदले गए थे. 1 अगस्त को केवल कमर्शियल सिलेंडर (Commercial Cylinder) के दाम ही सस्ते हुए थे. जिसमें 19 किलोग्राम के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 36 रुपये घटाकर 1,976.50 रुपये कर दी है. कमर्शियल एलपीजी (Commercial LPG) का इस्तेमाल होटल, रेस्टोरेंट और अन्य व्यावसायिक जगहो पर होता है. मई के बाद से कमर्शियल एलपीजी दरों में यह चौथी कटौती है. कुल मिलाकर कीमतों में प्रति सिलेंडर 377.50 रुपये की कमी देखी है.
घरेलू गैस के दामों में कोई बदलाव नहीं
बता दे कि घरेलू रसोई में इस्तेमाल होने वाली एलपीजी गैस की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 14.2 किलोग्राम के घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1,053 रुपये है.
देखें इन शहरों में कंपोजिट सिलेंडर (10kg) के दाम
दिल्ली- 750 रुपये
मुंबई- 750 रुपये
कोलकाता- 765 रुपये
चेन्नई- 761 रुपये
लखनऊ- 777 रुपये
जयपुर- 753 रुपये
पटना- 817 रुपये
इंदौर- 770 रुपये
अहमदाबाद- 755 रुपये
पुणे- 752 रुपये
गोरखपुर- 794 रुपये
भोपाल- 755 रुपये
आगरा- 761 रुपये
रांची- 798 रुपये
इन शहरों में 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर के दाम
लेह- 1299 रुपये
आईजोल- 1205 रुपये
श्रीनगर- 1169 रुपये
पटना- 1142.5 रुपये
कन्या कुमारी- 1137 रुपये
अंडमान- 1129 रुपये
रांची- 1110.5 रुपये
शिमला- 1097.5 रुपये
डिब्रूगढ़- 1095 रुपये
लखनऊ- 1090.5 रुपये
उदयपुर- 1084.5 रुपये
इंदौर- 1081 रुपये
कोलकाता- 1079 रुपये
देहरादून- 1072 रुपये
चेन्नई- 1068.5 रुपये
आगरा- 1065.5 रुपये
चंडीगढ़- 1062.5 रुपये
विशाखापट्टनम- 1061 रुपये
अहमदाबाद- 1060 रुपये
भोपाल- 1058.5 रुपये
जयपुर- 1056.5 रुपये
बेंगलुरू- 1055.5 रुपये
दिल्ली- 1053 रुपये
मुंबई- 1052.5 रुपये
यह भी पढ़ें:
Janani Suraksha Yojana: प्रेग्नेंट महिलाओं को सरकार दे रही है आर्थिक मदद! हर महीने मिलेंगे इतने रुपये