Process to Apply LPG Gas Cylinder Subsidy Online: एक समय था जब महिलाओं को खाना बनाने के लिए बहुत मेहनत और मशक्कत करनी पड़ती थी. ग्रामीण क्षेत्र के कुछ ही घरों में एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) की सप्लाई होती थी. लेकिन, बदलते समय के साथ एलपीजी सिलेंडर की पहुंच घर-घर तक हो चुकी है.


लेकिन, गैस के बढ़ती कीमतों ने आम आदमी के लिए मुश्किलें पैदा कर दी है. ऐसे में सरकार लोगों को सस्ता गैस सिलेंडर के लिए सब्सिडी (Gas Subsidy) देती है. देश की बड़ी आबादी गैस सिलेंडर पर निर्भर करती है. सब्सिडी से लोगों को बहुत बड़ी राहत मिलती है. तो चलिए हम आपको एलपीजी सिलेंडर के लिए सब्सिडी लेने के तरीके के बारे में बताते हैं-


सब्सिडी पाने के लिए करें यह काम
आपको बता दें कि केंद्र सरकार गैस सिलेंडर की सब्सिडी खाताधारकों के अकाउंट में सीधे ट्रांसफर करती है. गैस सिलेंडर की सब्सिडी पाने के लिए आपके खाते से आधार लिंक होना जरूरी है. बता दें कि गैस कनेक्शन को आधार से लिंक करने के लिए आपके पास ऑनलाइन मोड (Online Mode) मौजूद है. तो चलिए हम आपको इस बारे में बताते हैं-


ऑनलाइन गैस कनेक्शन को आधार से इस तरह करें लिंक-



  • पहले UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट UIDAI.gov.in पर क्लिक करें.

  • आधार संबंधी जानकारी मांगी गई है उसे फिल करें.

  • अपना नाम, जिला और राज्य फिल करें.

  • इसके बाद LPG सेक्शन को फिल करें.

  • इंडेन गैस कनेक्शन के लिए IOCL, भारत गैस कनेक्शन के लिए BPCL फिल करें.

  • गैस कनेक्शन में ग्राहक नंबर डालें.

  • आगे मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करें.

  • इसके बाद सब्मिट कर दें.

  • ओटीपी (OTP) दर्ज करें.

  • फिर सिक्योरिटी टेक्स्ट (Security Text) फिल करें.

  • सब्मिट ऑप्शन पर क्लिक करें.

  • आपका गैस कनेक्शन आधार से लिंक हो जाएगा.


ये भी पढ़ें-


EPFO: पीएफ खाते में गलत दर्ज है डेट ऑफ बर्थ? घर बैठे करें अपडेट, जानें आसान प्रोसेस


PIB Fact Check: आरबीआई 12,500 रुपये के भुगतान पर दे रहा है 4 करोड़ 62 लाख? जानें इस वायरल मैसेज की सच्चाई