LPG Cylinder Subsidy Status Check: एक समय था जब महिलाओं को खाना बनाने के लिए बहुत मेहनत और मशक्कत करना पड़ता था. लेकिन, एलपीजी गैस सिलेंडर आने के बाद महिलाओं के जीवन में बड़ा बदलाव हुआ है. देश के शहरी इलाकों में गैस की सुविधा तो पहुंच गई लेकिन, गांव तक यह सुविधा पहुंचने में कई साल लग गए. केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) ने देश के गरीब और कमजोर आर्थिक वर्ग के लोगों को एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) की मुफ्त कनेक्शन (Free Connection) की शुरुआत की.


इस योजना का नाम है प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (Ujjwala Yojana). लेकिन, पिछले कुछ समय से देश में बढ़ती महंगाई के कारण लोगों की जीना मुश्किल हो गया था. ऐसे में महंगाई को काबू में लाने के लिए केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) ने बड़ा कदम उठाया और पेट्रोल और डीजल के एक्साइज ड्यूटी (Central Excise Duty on Petrol and Diesel) की बड़ी कटौती ऐलान कर दिया था. इस ऐलान के साथ ही सरकार ने उज्जवला योजना के लाभार्थियों को अतिरिक्त 200 रुपये की सब्सिडी देने का भी ऐलान किया था. ऐसे में आप भी इस योजना के लाभार्थी हैं तो घर बैठे ही यह चेक कर सकते हैं कि Direct Benefit Transfer के जरिए आपके खाते में पैसे आ रहे हैं यह नहीं. चो चलिए जानते हैं इसे चेक करने के तरीके के बारे में-


सब्सिडी चेक करने का तरीका-
-इसके लिए सबसे पहले www.mylpg.in पर क्लिक करें.
-आगे राइट साइड पर आपको गैस सिलेंडर की फोटो देखें. इस पर क्लिक करें.
-आगे सर्विस प्रोवाइडर कंपनी पर क्लिक करें.
-यहां एक नया विंडो ओपन होगा इस पर क्लिक करें.
-यहां फिर Sign In और New User का ऑप्शन दिखेगा. इस पर क्लिक करें.
-अगर आईडी बना रखी है तो Sign In पर क्लिक करें वरना New User पर क्लिक करें.
-इसके बाद आपके सामने View Cylinder Booking हिस्ट्री पर क्लिक करें.
-इसके बाद आपको किस सिलेंडर पर कितनी सब्सिडी मिली है यह चेक कर सकते हैं.
-अगर आपको सब्सिडी नहीं मिली है तो Feedback ऑप्शन पर क्लिक करें.
-सब्सिडी न मिलने पर आप यहां शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं.
-आप टोल फ्री नंबर 18002333555 पर कॉल करके भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.


सब्सिडी रूकने का कारण-
कई बार कई लाभार्थियों की सब्सिडी रुक जाती है. इसका कारण यह है कि अगर आप इस योजना के पात्र नहीं है तो ऐसी स्थिति में आपकी सब्सिडी (LPG Subsidy) रुक जाती है. इसके साथ ही एलपीजी कनेक्शन आधार से न लिंक होने पर भी सब्सिडी रुक सकती है. 


ये भी पढ़ें-


SBI Student Loan: हायर एजुकेशन के लिए एसबीआई के एजुकेशन लोन का उठाएं लाभ! जानें इसके सभी डिटेल्स


India Post Payment Bank: इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ग्राहक ध्यान दें! आधार के जरिए निकासी पर देना होगा इतना शुल्क