(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Inflation Rates in FY2024: LPG की कीमत में कटौती का असर! 0.30 फीसदी तक कम हो सकती है महंगाई दर
Inflation: वर्तमान वित्त वर्ष 2023-24 के लिए महंगाई दर में 10-30 बेसिस पॉइंट (बीपीएस) की कटौती होने की उम्मीद की जा रही है. अर्थशास्त्रियों का कहना है कि यह एलपीजी के दाम में कमी के कारण होगी.
LPG Price Cut Impact on Inflation: केंद्र सरकार ने मंगलवार को गैस को गैस सिलेंडर की कीमतों में 30 अगस्त से 200 रुपये कम करने की घोषणा की थी. वहीं प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों को 400 रुपये की कटौती की गई थी. अब अर्थशास्त्रियों को मानना है कि सरकार के इस फैसले से मौजूदा वित्त वर्ष के दौरान महंगाई दर में 10 से 30 बीपीएस या 0.10 फीसदी से 0.30 फीसदी तक की कमी हो सकती है.
महंगाई दर में आएगी 0.20-0.30 फीसदी की कमी- जानें अनुमान
वहीं सितंबर के दौरान महंगाई दर में 20-30 बीपीएस या 0.20-0.30 फीसदी की कटौती होने की उम्मीद है. अर्थशास्त्रियों का कहना है कि महंगाई दर सितंबर में 6 फीसदी के नीचे आ सकती है. ऐसे में आम आदमी को महंगाई से राहत मिल सकती है.
इकनॉमिक टाइम्स के रिपोर्ट के मुताबिक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के इकोनॉमिस्ट गौरा सेनगुप्ता ने कहा कि टमाटर की कीमत में कमी और एलपीजी की कीमतों में कटौती के कारण सितंबर के दौरान महंगाई दर में गिरावट आएगी. उन्होने कहा कि सितंबर के दौरान महंगाई 5.6 फीसदी रहने का अनुमान है. वहीं एक और अर्थशास्त्री ने कहा कि सालाना महंगाई दर में 10 से 20 बेसिस प्वाइंट की कमी आ सकती है. उन्होंने कहा कि यह नया डाटा उच्च खाद्य महंगाई दर को कंट्रोल करने में मदद करेगा.
वहीं दूसरी ओर ईटी से बात करते हुए बड़ौदा बैंक के मुख्य अर्थशास्त्री मदन सबनविस ने कहा कि एलपीजी प्राइस की कीमत में कटौती महंगाई दर में 0.26 की कमी लाएगी. रिपोर्ट के मुताबिक, एलपीजी का महंगाई दर जुलाई में घटकर 4.9 फीसदी हो गया. जबकि मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही अप्रैल जून के दौरान एलपीजी का महंगाई दर 11.8 फीसदी था. वहीं पिछले वित्त वर्ष में एलपीजी महंगाई दर 18.3 फीसदी रहा.
महंगाई दर में होगी गिरावट
जुलाई के दौरान महंगाई दर 7.4 फीसदी पर पहुंच गई थी, जो भारतीय रिजर्व बैंक के अपर लिमिट 6 फीसदी से ज्यादा है. इसके बाद अर्थशास्त्रियों ने अगस्त के दौरान इसमें और बढ़ोतरी का अनुमान लगाया था. हालांकि ईटी की 17 इकनोमिस्ट्स की एक पोल बताती है कि वित्त वर्ष 2023-24 के लिए महंगाई दर 5.5 फीसदी रहने वाली है. वहीं आरबीआई का अनुमान 5.4 फीसदी का है.
ये भी पढ़ें
Sun TV Stock Rally: रजनीकांत की फिल्म से इस शेयर का कनेक्शन, नई मूवी की कमाई से बना हुआ है रॉकेट