LPG Price Hike: होली से पहले आम जनता को झटका, घरेलू और कमर्शियल LPG सिलेंडर हुआ महंगा, इतने बढ़े दाम
LPG Price Hike: होली से पहले आम जनता को झटका लगा है और एलपीजी के दाम में इजाफा हो गया है. घरेलू एलपीजी सिलेंडर के साथ-साथ कमर्शियल सिलेंडर भी बेतहाशा महंगा हो गया है.
![LPG Price Hike: होली से पहले आम जनता को झटका, घरेलू और कमर्शियल LPG सिलेंडर हुआ महंगा, इतने बढ़े दाम LPG Price Hike from Today 50 rupees in Domestic LPG Rate LPG Price Hike: होली से पहले आम जनता को झटका, घरेलू और कमर्शियल LPG सिलेंडर हुआ महंगा, इतने बढ़े दाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/09/3d47e3a413ff543747686f104055ac941675947911772290_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
LPG Price Hike: होली से पहले और चुनावों के तुरंत बाद आम जनता को महंगाई का बड़ा झटका लगा है. आज से घरेलू एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder Rate) महंगा हो गया है और आपको घरेलू एलपीजी सिलेंडर 50 रुपये महंगा मिलेगा. दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर आज से 1103 रुपये प्रति सिलेंडर के दाम पर मिलेगा. इसका पिछला दाम 1053 रुपये प्रति सिलेंडर था.
19 किलो वाला कमर्शियल सिलेंडर भी हुआ महंगा
कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में भी इजाफा हुआ है और इसके दाम में 350.50 रुपये की भारीभरकम बढ़ोतरी कर दी गई है. 350.50 रुपये महंगा होने के बाद राजधानी दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 2119.50 रुपये प्रति सिलेंडर पर आ गए हैं.
जानें चार महानगरों में घरेलू एलपीजी सिलेंडर के नए दाम
दिल्ली में घरेलू एलपीजी के दाम 1053 रुपये से बढ़कर 1103 रुपये हो गए हैं.
मुंबई में घरेलू एलपीजी के दाम 1052.50 रुपये से बढ़कर 1102.50 रुपये प्रति सिलेंडर पर हो गए हैं.
कोलकाता में घरेलू एलपीजी के दाम 1079 रुपये से बढ़कर 1129 रुपये हो गए हैं.
चेन्नई में घरेलू एलपीजी के दाम 1068.50 रुपये से बढ़कर 118.50 रुपये हो गए हैं.
जानें चार महानगरों में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के नए दाम
दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी के दाम 1769 रुपये से बढ़कर 2119.50 रुपये हो गए हैं.
मुंबई में कमर्शियल एलपीजी के दाम 1721 रुपये से बढ़कर 2071.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गए हैं.
कोलकाता में कमर्शियल एलपीजी के दाम 1869 रुपये से बढ़कर 2219.50 रुपये हो गए हैं.
चेन्नई में कमर्शियल एलपीजी के दाम 1917 रुपये से बढ़कर 2267.50 रुपये हो गए हैं.
8 महीने बाद बढ़े घरेलू सिलेंडर के दाम
घरेलू सिलेंडर के दाम 8 महीने के बाद बढ़े हैं और इससे पहले 1 जुलाई को घरेलू सिलेंडर के दाम में इजाफ देखा गया था. इससे पिछली बार घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में जुलाई में ही इजाफा हुआ था और उसके बाद से कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम तो बढ़े हैं पर घरों में काम आने वाली रसोई गैस के दाम में इजाफा नहीं किया गया था.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)