LPG Price Reduced: देश में आज एलपीजी सिलेंडर इस्तेमाल करने वालों को बड़ी खुशखबरी मिली है और इसके दाम में बड़ी कटौती की गई है. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन यानी आईओसी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 198 रुपये तक की बड़ी कटौती की गई है. 19 किलोग्राम वाला सिलेंडर 198 रुपये प्रति सस्ता होने से इसका फायदा जनता को मिलेगा. 


राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज 19 किलोग्राम वाला एलपीजी सिलेंडर 198 रुपये तक सस्ता हुआ है. वहीं मुंबई में इसके दाम में 190.50 रुपये की कटौती की गई है. कोलकाता में इसके दाम 182 रुपये सस्ते हुए हैं जबकि चेन्नई में 19 किलोग्राम वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर 187 रुपये सस्ता हो गया है. 


जानें आपके शहर में आज से एलपीजी सिलेंडर कितना सस्ता हुआ (19 किलोग्राम वाला एलपीजी सिलेंडर)
आज इंडियन ऑयल का इंडेन सिलेंडर दिल्ली में 198 रुपये सस्ता हो गया है और इसके रेट 2219 रुपये से घटकर 2021 रुपये हो गए हैं. 
मुंबई में सिलेंडर 190.50 रुपये सस्ता हुआ है और 2171.50 रुपये प्रति सिलेंडर से घटकर 1981 रुपये का हो गया है.
कोलकाता में एलपीजी सिलेंडर 182 रुपये सस्ता हुआ है और 2322 रुपये से घटकर 2140 रुपये का हो गया है.
चेन्नई में सिलेंडर 187 रुपये सस्ता होकर 2373 रुपये से घटकर 2186 रुपये प्रति सिलेंडर के रेट पर आ गया है.



घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम
घरेलू एलपीजी सिलेंडर यानी 14.2 किलोग्राम वाला सिलेंडर न सस्ता हुआ है और न ही महंगा हुआ है. ये अब भी 19 मई वाले रेट से ही मिल रहा है और इसके उपभोक्ताओं को कोई राहत नहीं मिली है. 


ये भी पढ़ें


1 July Financial Changes: क्रिप्टो पर टैक्स, प्रॉपर्टी टैक्स महंगा और होम लोन EMI महंगी समेत आज से हुए ये बड़े बदलाव


Petrol Diesel Price: जुलाई के पहले दिन किन भाव पर मिल रहा पेट्रोल डीजल, जानें लेटेस्ट रेट्स