LPG Price Hike: एक मार्च 2023 से सरकारी तेल कंपनियों ने घरेलू और कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर रिफिल महंगा कर दिया. इसे लेकर राज्यसभा में सरकार से सवाल पूछा गया. केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी ने एलपीजी के दामों में बढ़ोतरी के फैसले का बचाव करते हुए कहा कि अप्रैल 2020 से लेकर फरवरी 2023 तक अंतरराष्ट्रीय बाजार में एलपीजी की कीमतों में 235 फीसदी का उछाल आ चुका है जबकि भारत में घरेलू एलपीजी की कीमतें केवल 89.7 फीसदी ही बढ़ी है. 


राज्यसभा में पेट्रोलियम मंत्री ने लिखित जवाब में कहा कि भारत अपने घरेलू खपत का 60 फीसदी एलपीजी आयात करता है. उन्होंने कहा कि सरकार घरेलू एलपीजी प्राइसेज को अभी भी मॉड्युलेट करती है. हरदीप पुरी ने कहा कि सऊदी कॉंट्रैक्ट प्राइसेज जिसके आधार पर घरेलू एलपीजी की कीमतें निर्धारित की जाती है उसकी कीमतें अप्रैल 2020 में 236 डॉलर प्रति/एमटी हुआ करती थी जो फरवरी 2023 में बढ़कर 790 डॉलर प्रति/एमटी पर जा पहुंची है. यानि 3 सालों में 236 फीसदी का उछाल आ चुका है. लेकिन घरेलू एलपीजी की कीमतों केवल 89.7 फीसदी ही बढ़ाई गई है.  राज्यसभा सांसद जावेद अली खान ने सरकार से सवाल पूछे थे. उन्होंने सरकार से ये भी पूछा क्या फरवरी 2023 में अंतरराष्ट्रीय बाजार में एलपीजी की कीमतों में कोई बढ़ोतरी हुई है तो इस सवाल का पेट्रोलियम मंत्री ने कोई सीधा जवाब नहीं दिया. 


पेट्रोलियम मंत्री ने बताया कि मई 2020 में घरेलू एलपीजी सिलेंडर 581.5 फीसदी हुआ करता था जो अब मार्च 2023 में 1103 रुपये में मिल रहा है. उन्होंने कहा कि पीएम उज्जवला योजना के लाभार्थियों के लिए कीमतों केवल 55.2 फीसदी ही बढ़ी है. पेट्रोलियम मंत्री ने कहा कि घरेलू एलपीजी की कीमतों को सरकार तय करती है जबकि कमर्शियल एलपीजी की कीमतों एलपीजी कंपनियां खुद निर्धारित करती है. 


हरदीप पुरी ने कहा कि सरकारी तेल कंपनियों को एलपीजी सिलेंडर बेचने पर भारी नुकसान उठाना पड़ा है. सरकार ने हाल ही में 22,000 करोड़ रुपये देकर इन कंपनियों को होने वाले नुकसान की भरपाई की है. पेट्रोलियम मंत्री ने बताया कि पीएम उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 2022-23 में 12 सिलेंडर तक रिफिल कराने पर 200 रुपये प्रति सिलेंडर की सब्सिडी दी जा रही है और इन उपभोक्ताओं को केवल 903 रुपये प्रति सिलेंडर भुगतान करना पड़ रहा है.  


पेट्रोलियम मंत्री से पड़ोसी देशों में भारतीय करेंसी के आधार पर एलपीजी सिलेंडर की कीमतों के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने बताया कि पाकिस्तान में 14.2 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर के लिए 1259.64 रुपये, श्रीलंका में 1235.55 रुपये और नेपाल में 1137.33 रुपये का भुगतान करना पड़ा है. यानि भारत और नेपाल में एलपीजी सिलेंडर के दामों में केवल 34 रुपये का ही अंतर है. 


ये भी पढ़ें 


Gold Price Hike: सभी रिकॉर्ड टूट गए, पहली बार सोना 60,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंचा