LTIMindtree To Replace HDFC In Nifty50: लार्सल एंड टूब्रो (L&T) की आईटी कंपनी एलटीआईमाइंडट्री (LTIMindtree) 13 जुलाई से नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के इंडेक्स निफ्टी50 का हिस्सा होने जा रही है.  एलटीआई माइंडट्री निफ्टी50 में हाउसिंग फाइनैंस कंपनी एचडीएफसी की जगह लेने जा रही है. 13 जुलाई, 2023 से एचडीएफसी के स्टॉक में ट्रेडिंग बंद हो जाएगी.  


मंगलवार 4 जुलाई को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की तरफ से नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इस नोटिफिकेशन में एनएसई ने कहा कि, एनएसई के इंडेक्स मेंटेनेंस सब-कमिटी ने एचडीएफसी के एचडीएफसी बैंक में विलय होने के बाद अलग अलग इंडेक्स में स्टॉक को रिप्लेस करने का फैसला किया है जो कि 13 जुलाई 2023 ( 12 जुलाई के क्लोजिंग के बाद) से लागू हो जाएगा.  


13 जुलाई 2023 से निफ्टी 50 में एचडीएफसी की जगह एलटीआईमाइंडट्री को शामिल किया जाएगा. निफ्टी50 के अलावा Nifty50 Equal Weight Index में भी लागू होगा. निफ्टी50 में 13 सेक्टर्स से अलग अलग 50 कंपनियों के स्टॉक्स को शामिल किया गया है. जिसका इस्तेमाल फंड पोर्टफोलियो के बेंचमार्किंग, इंडेक्स बेस्ड डेरिएवेटिव्स और इंडेक्स फंड्स के लिए किया जाता है. निफ्टी सर्विस सेक्टर में भी एलटीआई माइंडट्री एचडीएफसी की जगह लेगा. 


निफ्टी 100 में एचडीएफसी की जगह जिंदल स्टील एंड पावर उसकी जगह ले रहा है. और निफ्टी नेक्ट50 में एलटीआईमाइंडट्री की जगह जिंदल स्टील एंड पावर लेगा. निफ्टी 500 में मैनकाइंड फार्मा एचडीएफसी की जगह ले रहा है. मंगलवार को कारोबार बंद होने पर एचडीएफसी  का स्टॉक 5.34 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ 2884 रुपये पर क्लोज हुआ है. जबकि एलटीआई माइंडट्री 1.55 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ 5250 रुपये पर क्लोज हुआ है. 


दरअसल एक जुलाई 2023 से एचडीएफसी का एचडीएफसी बैंक में विलय हो गया है और 12 जुलाई को निफ्टी 50 इंडेक्स में आखिरी बार एचडीएफसी के शेयर की ट्रेडिंग होगी. वहीं माना जा रहा है कि 17 जुलाई से विलय के बाद नए एचडीएफसी बैंक के शेयर बाजार में कारोबार करेगा. 


ये भी पढ़ें 


India Real Estate: 50 लाख रुपये से ज्यादा कीमत वाले मिड-सेगमेंट घरों की बढ़ी मांग, अफोर्डेबल से ज्यादा बिक रहे ये महंगे घर