Lulu Group: इस शहर को मिलेगी सबसे बड़े लुलु मॉल की सौगात, 3000 करोड़ से होगा तैयार, देखें क्या है खास
कंपनी अहमदाबाद में देश के सबसे बड़े शॉपिंग मॉल के लिए 3,000 करोड़ रुपये निवेश करेगी. सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस शॉपिंग मॉल का निर्माण अगले साल 2023 की शुरुआत से शुरू होगा.
Lulu Group International Mall In India : संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) स्थित दिग्गज कारोबारी यूसुफ अली का लुलु ग्रुप इंटरनेशनल (Lulu Group International) अब गुजरात में अपने पैर फैलाने जा रही है, ये कंपनी राजधानी अहमदाबाद में देश का सबसे बड़ा शॉपिंग मॉल बनाने की तैयारी में है.
देखें इतनी होगी लागत
कंपनी अहमदाबाद में देश का सबसे बड़े शॉपिंग मॉल के लिए 3,000 करोड़ रुपये निवेश करेगी. लुलु ग्रुप के मार्केटिंग और संपर्क विभाग के निदेशक वी नंदकुमार (V Nandakumar, Director of Marketing and Information Department of Lulu Group) का कहना है कि सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस 3,000 करोड़ रुपये के शॉपिंग मॉल का निर्माण अगले साल 2023 की शुरुआत से शुरू हो जाएगा.
2023 से शुरू होगा निर्माण
लुलु ग्रुप का कहना है कि यह कोच्चि, (केरल) और लखनऊ (उत्तर प्रदेश) के बाद देश में लुलु समूह का तीसरा शॉपिंग मॉल होगा. इससे सूबे में डायरेक्टली 6,000 लोगों को और इनडायरेक्टली 12,000 से अधिक लोगों को रोजगार दिया जाएगा. साथ ही जानकारी दी है कि इस परियोजना के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण के संबंध में बातचीत अंतिम चरण में है और इस मेगा शॉपिंग मॉल (Mega Shopping Mall) की आधारशिला अगले साल की शुरुआत में रखी जाएगी.
300 से अधिक ब्रांड
आपको बता दें कि अहमदाबाद स्थित शॉपिंग मॉल में 300 से अधिक नेशनल (National)और इंटरनेशनल ब्रांड (International Brands) होंगे. इसमें 3,000 लोगों की क्षमता वाले मल्टी-कुजीन रेस्तरां शामिल है. साथ ही बच्चों के लिए देश का सबसे बड़ा मनोरंजन केंद्र आईमैक्स (imax) के साथ 15-स्क्रीन वाला मल्टीप्लेक्स और कई अन्य आकर्षण होंगे. हाल ही में दुबई में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के आयोजित यूएई रोड शो के दौरान लुलु ग्रुप और गुजरात सरकार ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गए थे. लुलु ग्रुप इंटरनेशनल का 3,000 करोड़ रुपये का निवेश उसी का परिणाम है.
ये भी पढ़ें